अब महिलाओं की भी होगी बल्ले-बल्ले, हर साल 3 किस्तों में मिलेंगे 6 हजार रुपये, जानिए क्या है ये स्कीम
इस समय सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। इसके साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं। ऐसे में जिस तरह देश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। उसी तरह अब महिलाओं को भी ऐसा ही लाभ देने की कोशिश की जा रही है। दरअसल प्रधानमंत्री मातृ योजना के तहत अब महिलाओं को भी 6000 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि इन महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
जानिए कैसे महिलाओं को मिलेगा लाभ
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। एक तरफ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाकर देश के किसानों को साल में तीन किस्तों में 6000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। वहीं अब इसी की तर्ज पर प्रधानमंत्री मातृत्व योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत देश भर की महिलाओं को सरकार की तरफ से 6000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस राशि से महिलाएं अपने बच्चों की देखभाल अच्छे से कर सकेगी ।इन्हें तीन किस्तों में यह राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना में केवल महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।
1 जनवरी 2017 से हुई इसकी शुरूआत
इस योजना के तहत न्यूनतम आयु वाले बेरोजगार महिलाओं की सहायता की जाती है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी अब सहायता दी जाएगी। इस योजना को 1 जनवरी 2017 को शुरू किया गया था। जिसे प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना भी कहा जाता है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 6000 रुपये तीन किस्तों में ट्रांसफर करेंगे। पहले चरण में 1000 दूसरे में 2000 और तीसरे में 2000 रुपये उनके खाते में डालेंगे। बच्चे के जन्म के समय अस्पताल को आखिरी 1000 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं।
बहरहाल किसानों की तरह ही इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा। इस योजना से जोड़ने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन प्रोसेस करना होगी जिससे इसका लाभ ले सकते हैं।