इंदौर में अब ट्रैफिक में नहीं होना पड़ेगा परेशान, बंगाली, लवकुश और इस जगह बन रहे फ्लाईओवर, जानिए कब मिलेगी सौगात

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक के बाद एक विकास कार्य किए जा रहे हैं। महामारी के बाद लगातार विकास कार्यो में तेजी नजर आ रही है। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में तीन फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। जिसमें अब देश की 10 कंपनियों ने इस फ्लाईओवर को बनाने में रुचि दिखाई है। इन तीनों फ्लाईओवर की तकनीकी परीक्षण करने के बाद फाइनेंसियल यानी ब्रिज निर्माण रेट के लिए खोली जाएगी। जानकारी मिली है कि इन फ्लाई की सौगात चुनाव के बाद आम जनता को मिलेगी।

google news

जानिए इस फ्लाईओवर में क्या आयेगी लागत

इंदौर में यह तीन फ्लाईओवर बन जाने के बाद ट्रैफिक समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इन तीनों ब्रिज को बनाने में करीब 162 करोड रुपए की लागत आ रही है। तीन चौराहे सुपर कॉरिडोर, उज्जैन रोड, एमआर 10 और लव कुश चौराहे, बीआरटीएस और खंडवा रोड की ओर जाने वाले भंवरकुआं चौराहे पर खजराना चौराहे पर फ्लाईओवर प्रस्तावित है।

इन कंपनियों ने दिखाई इसमें ​रूचि

बता दें कि इन फ्लाईओवर को लेकर इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा 162 करोड़ रुपए के टेंडर जारी कर दिए हैं। इसको बनाने के लिए देश भर की 10 से अधिक कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। जिसमें इंदौर, महू, बड़ोदरा, मुंबई व भरूच की कंपनिया शामिल है। लव कुश फ्लाईओवर 66.5 करोड़, भंवरकुआं 52 करोड़ और खजराना 43.2 करोड़ रुपए की लागत लग रही है। अफसरों का कहना है कि प्रतिस्पर्धा में इससे कम भी टेंडर मिल सकते हैं। आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी के समक्ष सभी निविदाएं खोली गई है।

इस मामले में सीईओ ने जानकारी दी है और कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद इसका काम तेजी से शुरू हो जाएगा। इसको बनाने में सोना बिल्डर गुजरात, रचना कंस्ट्रक्शन भरूच, मुंबई दिनेश चंद्र आर अग्रवाल, बड़ोदरा मंगलम बिल्डकॉन भरूच समेत कई कंपनियां शामिल है ।कंपनियों के द्वारा इन ओवर ब्रिज बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

google news