मध्यप्रदेश के इन स्कूलों में लगेगी नर्सरी और केजी की कक्षाएं, बच्चों की पढ़ाई की नहीं लगेगी कोई फीस

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार शिक्षा नीति के तहत कई तरह के बदलाव कर रही है। एक तरफ 10वीं और 12वीं कक्षा का सिलेबस बदलने के साथ ही नया कोर्स शामिल कर लिया गया है तो वहीं अब मध्यप्रदेश में कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के नही रहेगा। ऐसे में अब प्री प्राइमरी कक्षाओं में 4 से 6 वर्ष के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। इन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कला प्राकृतिक और व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी की मानें तो अभी तक सरकारी स्कूल कक्षा 1 से शुरू की जाती थी, लेकिन अब प्री प्राइमरी स्कूल की भी शुरुआत की जा रही है।

google news

जानिए स्कूल का नया शेड्यूल

दरअसल मध्यप्रदेश में 2022—23 का सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार केजी—1 और केजी 2 के छात्रों के लिए भी कक्षाएं शुरू की जा रही है। इन विद्यार्थियों को कला प्राकृतिक और व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। खास बात यह है कि छात्रों के लिए 4 घंटे का शेड्यूल तय कर दिया गया है। सभी स्कूल में विशेषज्ञ द्वारा तैयार की गई अभ्यास पुस्तकें भेजी गई है। स्कूल सुबह 10:30 बजे खुलेगा और दोपहर 2:30 बजे बंद हो जाएगा। सुबह असेंबली के बाद प्रतिदिन विद्यार्थियों की स्वच्छता और साफ-सफाई की जांच भी की जाएगी।

बच्चों को पढ़ाया जायेगा ये सिलेबस

मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति के तहत शैक्षणिक सत्र में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। ऐसे में अब केजी—1 और केजी 2 के छात्रों के लिए भी क्लास शुरू की जा रही है। पहले कक्षा 1 से क्लास लगती थी लेकिन अब प्री प्राइमरी स्कूल की शुरुआत भी कर दी गई है ।विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही एक कक्षा केवल बातचीत की होगी। जिसमें भोजन सब्जियां फल पानी जंगल व अन्य चीजों और आसपास की चीजों पर चर्चा होगी ।छात्रों को अक्षर और संख्या से 100 तक के अक्षर सिखाए जाएंगे ।इसके अलावा कहानी सुनाना स्थानी गीत और कविताएं भी सिखाई जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत ही यह सब कुछ संभव हो पाया है। पहले जहां सरकारी स्कूल में कई तरह की लापरवाही सामने आती थी ,लेकिन शिवराज सरकार के राज में सरकारी स्कूल भी किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं रह गए हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं जिस में भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिलेगी।

google news