चपरासी की बेटी ने यूपीएससी में मारी बाजी, एक समय बेटी को लिया था हल्के में अब उसी ने दिलवाया सम्मान

इस समय बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। हर क्षेत्र में एक नया इतिहास रच रही है। एक समय था जब घर में अगर बेटी हो जाती थी तो लोग उसे ताने देते थे। कहते थे बेटी तो दूसरे की घर की लार्ज होती है। लेकिन बेटा बुढ़ापे की लाठी होती है। बेटी तो पराया धन है आज नहीं तो कल चली जाएगी, लेकिन बेटे बूढ़े मां बाप का सहारा होते हैं, लेकिन अब समय बदल गया है। बेटियां अब बेटों से कम नहीं है और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से कई नए आयाम रच रही है। ऐसे में अब हम आपको एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे प्यार की काफी कमी रही, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है जिस पर सभी को गर्व है।

google news

यूपीएससी में 82 वीं रैंक की हासिल

दरअसल हम बात कर रहे हैं यूपीएससी में टॉप करने वाली पूजा झा की, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस ऑफिसर बनी है। पूजा झा अपने घर में प्यार के लिए तरसती रही। यह बेटी वहां है जो बेटा और बेटी के बीच के फासले में पिसती रही है, लेकिन 2021 की यूपीएससी परीक्षा में 82 रैंक हासिल कर ना केवल सिलेक्शन हुआ, बल्कि पूरे देश में टॉप किया है। पूजा ने घर में लैंगिक समानता के साथ अस्तित्व की लड़ाई लड़ी है। पूजा ने इस भेदभाव को देखा तो उन्होंने खुद को बेहतर भविष्य बनाने के लिए खुद को झोंक दिया है।

पूजा ने यूपीएससी में बाजी मारकर जीता दिल

पूजा की लड़ाई अपने परिवार से है वहां दिखाना चाहती थी की बेटी भी बेटे से कोई कम नहीं होती है। बेटी भी मां-बाप का सहारा बन सकती है। भारत पुरुष प्रधान देश है और पुरुषों को अधिक अहम दिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है बेटियां भी अपने मां-बाप के सपनों पर खरी उतर सकती है। पूजा के परिवार के दिल और दिमाग में यह बात घर कर गई थी, लेकिन उनके दिमाग के दरवाजे तब खुल गए जब पूजा ने यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर आईएएस अफसर बनी है। बता दें कि पूजा से बड़ी चार बहन और है और पूजा पांचवी लड़की है।

48 साल से चपरासी का काम कर रहे पिता

पूजा ने जैसे ही यूपीएससी एग्जाम क्लियर की तो परिवार में सबसे अधिक प्यारी बेटी बन गई। उसी बच्ची ने अपने परिवार का नाम रोशन किया जो कभी प्यार के लिए तरसती थी। पूजा के पिता एक कंपनी में चपरासी का काम करते हैं। 48 साल से इसी कंपनी में सेवा दे रहे हैं। कंपनी के मालिक की शक्ल भी नहीं देखी है। उनकी बेटी ने यूपीएससी परीक्षा अच्छी रैंक हासिल की तो कंपनी के मालिक खुद उनके पिता से मिले और उन्हें ढेर सारी बधाई दी है।

google news