इंदौर में 25 से 31 मई तक मनेगा गौरव दिवस, हर घर में दीपक जलने से दीवाली जैसा रोशन होगा शहर

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 25 मई से 31 मई तक गौरव दिवस मनाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इसको लेकर शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें चर्चा करते हुए शहर में गौरव दिवस को दीपावली की तरह मनाए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही हर घर में दीपक जलाए जाएंगे जिससे पूरा शहर रोशनी से जगमग हो जाएगा।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज भी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते 2 दिन पहले दतिया जिले में गौरव दिवस मनाया गया था। अब इंदौर में भी गौरव दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बैठक आयोजित की जिसमें 25 मई से 31 मई तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके आखिरी दिन 31 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

मंत्री तुलसी सिलावट ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्या बाई होलकर गौरव दिवस के नाम पर जिले के हर घर में दीये जलाए जाएंगे। इंदौर गान तैयार किया जाएगा वहीं शहर के गौरवशाली इतिहास पर डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जाएगी।

जानकारी मिल रही है कि इस दौरान लाइट एंड साउंड प्रोग्राम भी होगा। वहीं तुलसी सिलावट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर आयोजित किया जाएगा। 25 मई से 31 मई तक सभी वार्ड में आयोजन किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि गण संयोजक के रूप में काम करेंगे।

google news

हर दिन होंगे ये अलग-अलग आयोजन

बता दें कि 25 मई से 31 मई तक अलग-अलग तरह आयोजन किए जाएंगे। जिसमें पहले दिन जल संरक्षण थी 26 मई को खेलकूद, 27 मई को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान, 28 मई को कला और साहित्य से संबंधित कार्यक्रम, 29 मई को शहर के सभी व्यवसाई प्रतिष्ठानों की सजावट और 30 मई को स्टार्टअप कल्चर पर संगोष्ठी और 31 मई को राजवाड़ा पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।