मध्यप्रदेश को रेलवे की बड़ी सौगात, इंदौर से भी चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, फ्री में मिलेगा नाश्ता और भोजन

IRCTC Tourism Train : भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर लोगों को तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने के लिए भी एक स्पेशल प्लान और पैकेट तैयार करते हैं। जिसके अंतर्गत सफर करने वाले यात्रियों को चाय नाश्ता और दोनों समय का खाना रेलवे की तरफ से की मुखिया करवाया जाता है। लेकिन इसकी एक निश्चित टिकट भी होती है जो कि आपको देना रहती है। इसके बाद जितने भी दिन का टूर रहता है उसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की हो जाती है।

google news
Special Train from Bhopal Indore 1

ऐसे में अब खबर आ रही है कि 20 जनवरी को इंदौर से ट्रेन रवाना होने वाली है जो कि मध्य प्रदेश के कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी जहां से यात्री बैठेंगे इस ट्रेन में भी सफर के दौरान यात्रियों को उनकी सुरक्षा से लेकर उनके खाने-पीने तक का इंतजाम रेलवे द्वारा किया गया है। मतलब कि यह दोनों समय का खाना चाय नाश्ता सब कुछ रेलवे की तरफ से दिया जाएगा गौरतलब है कि यह ट्रेन का सफर तकरीबन 8 दिन का रहने वाला है।

किराया भी है न्यूनतम

इतना ही नहीं इस ट्रेन के माध्यम से आप देख के चर्चित धार्मिक स्थलों के दर्शन प्राप्त कर पाएंगे जिसमें तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के साथ ही रामेश्वरम और मदुरै के धार्मिक स्थलों के नाम भी शामिल हैं। हालांकि आपको इस धार्मिक सफर पर जाना है तो इसकी टिकट आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्रति पर्सन तकरीबन 15000 का किराया तय किया गया है।

गौरतलब है कि इस ट्रेन और यात्रा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आप ऑनलाइन निकाल सकते हैं। इस पूरी यात्रा के दौरान आपको काफी संख्या में यात्री देखने को मिलेंगे प्रतिवर्ष रेलवे की तरफ से इस तरह का पैकेज निकालते हुए लोगों को तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए जाते हैं। जिस्म बड़ी मात्रा में लोग ट्रेनों में सफर करना पसंद करते हैं। यदि आप भी धार्मिक स्थलों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह सफर आपके लिए काफी आरामदायक हो सकता है।

google news