इन्वेस्टर्स समिट से पहले इंदौर एयरपोर्ट को मिल सकती है नई उड़ाने, इन शहरों को जोड़ने की चल रही है कवायद

Indore Investor Summit : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले को सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आने वाले दिनों इन्वेस्टर्स समिट होना है। जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ में मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद काफी हद तक इंदौर शहर में कंपनियों का आने का रुख बढ़ सकता है। क्योंकि जिस तरह से शहर में अपनी स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है।

google news
Indore Airport Development 1

इतना ही नहीं शहर यातायात से लेकर अब मेट्रो के लिए भी थोड़े दिन में पहचाना जाएगा इंदौर शहर में सब सुविधा मौजूद है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार होने वाली यह इन्वेस्टर्स समिट बेहद खास रहने वाली है। लेकिन इससे पहले मध्यप्रदेश का एयरपोर्ट जो कि हाल ही में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर चुका है इसको लेकर भी चर्चाएं जोर शोर से चल रही है। बताया जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट से पहले उड़ानों की संख्या को बढ़ाने को लेकर जोड़ दिया जा रहा है।

वहीं इसको लेकर जल्द ही उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुलाकात करने वाले हैं। विषय मुंबई में होने वाली बैठक में एयरलाइन से जुड़े कई अफसर भी शिरकत करते हुए नजर आने वाले हैं पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो महामारी से पहले 100 से ज्यादा उड़ानों के लिए इंदौर का देवी अहिल्या एयरपोर्ट जाना जाता था। लेकिन महामारी के बाद यहां उड़ाने 65 तक ही सीमित रह गई है। ऐसे में इनकी संख्या को बढ़ाने को लेकर कवायद चल रही है।

Indore Airport Development

इंदौर से जुड़ेगें ये शहर

बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय विमानतल का दर्जा प्राप्त हो चुका है लेकिन अभी तक उड़ानों की संख्या सीमित ही रही है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बात की जाए तो यहां से अभी दुबई के लिए ही फ्लाइट चलती है। इसके अलावा दिल्ली मुंबई के लिए भी डायरेक्ट उड़ाने हैं। लेकर अभी भी बहुत से क्षेत्र बचे हैं जहां के लिए यहां से सीधी उड़ाने नहीं मिल पाती है। ऐसे में उन क्षेत्र को कवर करने पर फोकस किया जा सकता है। इसमें साउथ का नाम भी शामिल है।

google news

गौरतलब है कि इंदौर का एयरपोर्ट अब रात के समय में भी चालू रहता है। ऐसे में अब उड़ानों को बढ़ाने को लेकर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है। क्योंकि अभी भी इंदौर एयरपोर्ट पर साउथ और नॉर्थ के कई शहर ऐसे हैं जो कि नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में अब इन शहरों को जोड़ने को लेकर कवायद हो रही है। हालांकि अब देखना होगा कि मुंबई में होने वाली मीटिंग के बाद क्या डिसीजन निकल कर सामने आता है क्योंकि अभी तक इंदौर को नई उड़ाने नहीं मिल पाई है।