इंदौर एसजीएसआईटीएस के दृष्टिहीन छात्र यश सोनकिया ने किया गौरान्वित, इस कंपनी में मिला 47 लाख रुपए का पैकेज

इस समय कई युवा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। ऐसे में अब इंदौर के एसजीएसआईटीएस के दृष्टिहीन छात्र यश सोनकिया ने बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की तरफ से 45 लाख का जॉब ऑफर मिला है। इसकी वजह से पूरा संस्थान गौरवान्वित हुआ है। यश ने 2021 सत्र में 7.2 सीजीपीए से कंप्यूटर साइंस की डिग्री उत्तरण की है। इसके बाद अब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब ऑफर मिला है।

google news

परिवार समेत संस्थान को किया गौरान्वित

यश को मिली सफलता के बाद उनके परिवार समेत संस्थान में भी खुशी का माहौल है। दरअसल इस संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना ने उनके पिता यशपाल सोनकिया को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमी प्रोफेसर खरे, डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर संदीप मारुलकर, भूतपूर्व डीन प्रोफेसर स्मिता माने पाटील, कंप्यूटर इंजीनियर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उर्जिता ठकार, प्रोफेसर सुरेंद्र गुप्ता कई लोग मौजूद रहे।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश सक्सेना ने प्रतिभावान छात्र यश सोनकिया द्वारा इतनी कठिन परिस्थितियों में दृढ़ संकल्पित होकर जो सफलता हासिल की है। वहीं अन्य विद्यार्थी के लिए एक प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगी। उन्होंने मुक्त कंठ से छात्र की जमकर तारीफ की है।

यश को मिली सफलता के बाद उन्होंने संस्थान के शिक्षकों एवं अपने मित्रों को हृदय से धन्यवाद दिया है। बता दे कि इस सफलता के बाद उनके परिवार और उनमें काफी हर्ष देखा जा रहा है ।हालांकि इस सफलता को प्राप्त उन्होंने ऐसे ही नहीं किया है ।काफी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बाद उन्हें सफलता हाथ लगी है, हालांकि अब उनके चारों और सराहना की जा रही है।

google news