मध्यप्रदेश के इंदौर में बनेगी एलिवेटेड सड़क, जानिए कैसा होगा 32 किमी सड़क का कायाकल्प, इन्हें मिलेगा फायदा

मध्यप्रदेश के इंदौर को लगातार एक के बाद एक कई सौगातें मिल रही है। कुछ दिनों पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा एलिवेटेड बाईपास बनाने की घोषणा की थी ,लेकिन अब केंद्रीय मंत्री के द्वारा की गई एलिवेटेड बाईपास बनाने की घोषणा के बाद हलचल मच गई है ।नगर निगम व एनएचएआई सुधार के लिए अतिरिक्त लग रहे 500000000 की जुगाड़ में लगा है ।वहीं कलेक्टर मनीष सिंह का बायपास उन्नयन व मेट्रो चलाने का प्रस्ताव सरकार के पास 1 साल से पेंडिंग पड़ा है। अधिकारियों ने भी एलिवेटेड बाईपास बनाने की घोषणा के बाद 4500 करोड़ लागत वाले 32 किमी इस बाईपास को बनाने का प्रस्ताव दिल्ली को भेज दिया है।

google news

आदेश के बाद फिजी बिलिटी स्टडी भी होगी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बीते दिनों इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे ।इस दौरान इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया था कि अब बाईपास के आसपास की आबादी एरिया बन रहा है ।इसकी सर्विस रोड को फोरलेन करने की जरूरत पड़ रही है। गडकरी ने तत्काल एलिवेटेड सड़क बनाने की घोषणा की थी। एनएचएआई ने प्रारंभिक प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया है। आदेश के बाद फिजी बिलिटी स्टडी भी होगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके बाद इस पर सहमति मिलने के बाद आगे का काम किया जाएगा।

इन गतिविधियों की वजह बढ़ रहा ट्रैफिक

बता दें कि बाईपास पर 10 साल से अधिक का टोल अवधि बाकी है। इसका रखरखाव टोल वसूल रही कंपनियों द्वारा किया जाना था, लेकिन रखरखाव में लापरवाही देखने को मिली है। अमानक स्पीड ब्रेकर मखोली स्टॉर्म वाटर लाइन एक्सीडेंट का कारण बनती जा रही है। सर्विस और प्रस्ताव में उलझी बाईपास के आसपास शैक्षणिक संस्थान आबादी एरिया व अन्य कारोबारी गतिविधियां शुरू होने से ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है। एनआईए ने कॉलोनी ट्रैफिक के लिए दोनों और सर्विस लेन बनाई है। वहीं टू लेन सड़क दोनों और 32-32 किलोमीटर की है कई स्थानों का काम भी पूरा नहीं हो पाया है।

बीडीपीएससी राउ तक एमआर-10 के आसपास अधिक परेशानी है। सर्विस रोड बनाने के लिए एनएचएआई ने 400000000 दिए हैं ।नगर निगम का एस्टीमेट 104 करोड रुपए का है। मामला अंतर की राशि को लेकर उलझ गया है। एनएचएआई ने पेपर सड़क व निगम ने कंक्रीट सड़क का प्रस्ताव भी बनाया है। बाईपास एलिवेटेड बनने से आसपास विकसित हो रहे आवासीय क्षेत्रों को काफी फायदा मिलेगा। एबी रोड का भारी वाहनों का ट्रैफिक सीधे निकल जाएगा ।वहीं बाईपास और सर्विस रोड स्थानीय लोगों के वर्तमान में काम आ रहा है।

google news