रेलवे ने दिया यात्रियों को दीपावली का तोहफा, मध्यप्रदेश, यूपी और गुजरात के लिए शुरू हुई नई ट्रेन, देखें शेड्यूल

आगामी समय में दीपावली का पर्व शुरू होने जा रहा है। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ अधिक बढ़ जाएगी। नवरात्रि और दशहरे में देखा गया था ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ऐसे में रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के अनुरूप अब नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बनारस और गुजरात के उधना के बीच नई ट्रेन शुरू की है। बनारस और उधना के बीच चलने वाली यह ट्रेन उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और गुजरात के प्रमुख जगहों पर आपस में कनेक्ट करेगी।

google news

4 अक्टूबर से शुरू हुई ये ट्रेन

बता दें कि मंगलवार 4 अक्टूबर को उधना से बनारस जाने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन कर दिया गया है। यात्रियों के लिए नियमित सेवाएं यह ट्रेन देगी। उत्तर पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन से जुड़ी सभी जरूरी बातें शेयर की है। इन ट्रेनों की टाइमिंग रेलवे के द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें यात्री आसानी से सफर कर सकता है।

जानिए इस नई ट्रेन का शेड्यूल

बनारस से उधना के बीच बनारस उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार शाम 17:50 को शुरू होगी और अगले दिन रात को 20:35 को उधना पहुंचेगी। इधर उधना से बनारस तक चलने वाली उतना बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से हर मंगलवार को सुबह 7:25 को उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:50 को बनारस पहुंचेगी।

बनारस से उधना के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन यात्रा के दौरान ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, सोनी, मालनपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, राजगढ़, राजपूत, उज्जैन, नागदा, रतलाम समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं इन ट्रेनों में सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के चार स्लीपर क्लास के 12 जनरल क्लास के 4 एसएलआरडी क्लास के दो डिब्बों समेत कुल 24 डिब्बे लगाए जाएंगे।

google news