भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी सख्त चेतावनी, ट्रेन में सफर करते वक्त अगर ये गलती की तो जेल जाने के साथ भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

भारतीय रेलवे के द्वारा समय-समय पर कई तरह के बदलाव करने के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जाते हैं। इसी बीच अब भारतीय रेलवे ने एक और नोटिफिकेशन जारी करते हुए यात्रियों को चेतावनी दी है। रेलवे ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाया है। दरअसल जब भी हम यात्रा करते हैं तो ट्रेन में आग फैलाने वाली वस्तु को लेकर सफर नहीं कर सकते अगर ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

google news

रेलवे ने ऐसे दी जानकारी

दरअसल भारतीय रेलवे ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है जिसमें बताया कि कोई भी यात्री आग लगने वाली सामग्री लेकर ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकता है। अगर किसी यात्री ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इसमें उस यात्री को जेल होने के साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। कई बार यात्री ऐसी चीजें लेकर सफर करते हैं जिससे दूसरे यात्रियों की जान को खतरा भी हो सकता है, इन्हीं सब बातों को लेकर अब रेलवे ने उनकी सुरक्षा के लिए इस तरह का कदम उठाया है। अगर कोई यात्री ट्रेन में आग फैलाने और ज्वलनशील वस्तुएं ले जाता है तो यह रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 164 के अंतर्गत दंडनीय अपराध माना जाता है। इसके तहत कोई भी यात्री अगर ऐसा करते हो पाया जाता है तो 3 साल की कैद के साथ ही जुर्माना भरना पड़ता है।

जाने किन चीजों पर लगा है प्रतिबंध

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाते हुए एक आदेश जारी कर दिया है जिसके अनुसार कोई भी यात्री अब ट्रेन की बोगी में सूखी घास, स्टोव, पेट्रोल, केरोसिन, गैस सिलेंडर, माचिस, पटाखे, मिट्टी का तेल या अन्य ऐसी वस्तुएं जिससे आग लग सकती हो ऐसी वस्तु को लेकर यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पाएगा। अगर कोई आदमी ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे परिसर में स्मोकिंग पर भी बैन

भारतीय रेलवे की नई गाइड लाइन के अनुसार कोई भी यात्री रेल परिसर में स्मोकिंग नहीं कर सकता। अगर ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसे 3 साल की जेल हो सकती है। इसके साथ ही उस यात्री के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही भी की जा सकती है ।ऐसे में अब यात्री सावधान हो जाए और इस तरह की गलती ना करें इस गलती से खुद की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही दूसरों की सुरक्षा के लिए भी यह सख्त कदम माना जा रहा है।

google news