आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस किया निरस्त, ग्राहकों का डूब गया पैसा, कहीं आपका तो नहीं है खाता

आरबीआई की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल एक और बैंक का 18 जून को लाइसेंस रद्द कर दिया है। जिसकी वजह से बैंक बंद होने वाली है। अगर इस बैंक में आपका खाता है तो जल्दी कर ले, क्योंकि सोमवार से लोग अब इस बैंकिंग में कार्य नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्नाटक के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक लिक्विडेटर नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है अब यहां बैंक सामान्य बैंकों की तरह काम नहीं कर पाएगा।

google news

बैंक के पास नहीं है पैसा

दरअसल आरबीआई की तरफ से कर्नाटक की मैथिल कोऑपरेटिव बैंक का 18 जून को लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। आरबीआई की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बैंक के पास इतना अधिक पैसा नहीं है कि वहां सामान्य रूप से अपना व्यापार चला सके। वहीं बैंक में लोगों का पैसा भी फंस गया है। इसके बाद अब इस बैंक को बंद करने का निर्णय लिया गया है। आरबीआई की मानें तो बैंक के पास जमा पूंजी अधिक नहीं होने के साथ ही कमाई की भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। वहीं उपयुक्त पूंजी और कमाई की क्षमता का भी अभाव है इसकी वजह से अब इस बैंक का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

इस तरह मिल सकता है बैंक फंसा पैसा वापस

आरबीआई की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य रूप से इस बैंक का कामकाज जारी रखना जमाकर्ताओं के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इस बैंक में कई लोगों के पैसे फंस गए हैं। बैंक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बैंक से खाता धारकों का पैसा अब डिपॉजिट इंश्योरेंस क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन से क्लेम करके ले सकते हैं। हालांकि इस में ध्यान रखने वाली बात यह होगी कि खाताधारकों का पूरा जमा पैसा वापस नहीं मिल पाएगा। इस बैंक में अगर ब्याज के साथ पैसा 500000 ऊपर होता है तो उसे 500000 ही दिए जाएंगे। वहीं पूरा पैसा 500000 तक है तो उसे पूरा वापस मिलेगा।

गौरतलब है कि इस बैंक से पहले महाराष्ट्र कोलार में स्थित शंकरराव पुजारी नूतन नगरी सहकारी बैंक पर आरबीआई कार्रवाई कर चुका है। इसके साथ ही मोढाल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बागलकोट का लाइसेंस भी आरबीआई के द्वारा निरस्त किया जा चुका है। इसके साथ ही फल्टन स्थित यशवंत को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुंबई स्थित कोंकण मार्केट टाइल को ऑपरेटिव बैंक और कोलकाता स्थित क्षमता कोऑपरेटिव डेवलपमेंट बैंक पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है।

google news