‘मैगी’ खाने और ‘चाय’ पीने के शौकीनों को झटका, होली से पहले इन प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी, जानें क्या हुआ महंगा

देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं तो वहीं अब खाने पीने की चीजों में भी महंगी हो गई है। वहीं होली से पहले मैगी और चाय पीने के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल सोमवार को हिंदुस्तान युनिलीवर और नेस्ले कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी की है। जिसका असर अब आम व्यक्ति की जेब पर पड़ेगा।

google news

यानी कि चाय कॉपी मिल्क और नूडल अब खाना महंगा पड़ेगा, क्योंकि हिंदुस्तान युनिलीवर ब्रू कॉफी की कीमत में 3-7 प्रतिशत और ब्रू गोल्ड कॉफ़ी की कीमत में 3-7 की बढ़ोतरी कर दी तो वहीं स्टेट कॉपी पाउच के दाम में भी 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6.66 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसका असर अब आम आदमी को भुगतना पड़ेगा।

दरअसल महंगाई लगातार बढ़ती जा रही रही है, लेकिन लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही है। ऐसे में आम व्यक्तियों की जेब पर इसका खासा असर पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के बीच अब हिंदुस्तान युनिलीवर और नेस्ले कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी की है जिसका असर अब आम व्यक्ति की जेब पर पड़ने वाला है ।अगर बात करें ताजमहल चाय की तो इसकी कीमत में 3.7 प्रतिशत से लेकर 5.8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं ब्रांड की सभी तरह की चाय की कीमत में 1.5 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का कहना है कि लगातार देश में बढ़ती महंगाई के बाद अब कंपनी को इस तरह का फैसला लेना पड़ा है।

जानिए मैगी की कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी

अभी तक समय की बचत के चलते लोग घर में मैगी बनाकर खाते थे लेकिन अब उन्हें अपने घर में मैगी बना कर खाना भी महंगा पड़ेगा, क्योंकि मैगी के हर पैक महंगे हो गए है। जिसमें करीब 9% से 16% तक की बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं मिल्क और कॉफी पाउडर में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले ग्राहकों को 70 ग्राम मैगी का एक पैकेट 12 रुपयें में मिल जाता था, लेकिन अब उन्हें 14 रुपये देना पड़ेंगे। वहीं 140 ग्राम मैगी पैक पर 3 रुपये अधिक में मिलेगा। पहले 96 रुपए में आपको 560 ग्राम मैगी पैक मिल जाया करता था, लेकिन अब आपको 105 रुपये देना पड़ेंगे ।यानी कि अब हिंदुस्तान युनिलीवर और नेस्ले कॉपी ने होली से पहले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।

google news