सोने और चांदी के दाम में आई भरी मंदी, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए खर्च करने पड़ेंगे मात्र इतने से रुपये

धातुओं में सबसे कीमती सोने और चांदी को माना जाता है। बता दें कि त्यौहार के आने से पहले महिलाओं के बीच में ज्वेलरी खरीदने को लेकर काफी होड़ मची हुई रहती है। ऐसे में यदि सोने और चांदी की कीमत कम हो तो फिर बात ही अलग हो जाती है। वहीं आज के सोने चांदी के भाव की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट को देखा जाए तो।

google news

सोने में तकरीबन 281 रुपये की कमी आने से सर्राफा बाजार में दाम घटकर 52180 रुपये हो गए हैं। वहीं बात करें मल्टी एक्सचेंज कमोडिटी MCX की तो बाजार में भी सोने भाव में कमी देखने को मिली है। बात दोपहर 12 बजे तक कि करें तो सोना अपने उच्चतम स्तर से 639 रुपये टूटकर 51946 पर आ गया था। इतना ही नहीं आज चांदी के भाव में भी सर्राफा बाजार और MCX मार्केट में कमी देखने को मिली है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,780 डॉलर हुआ सोना

बता दें कि सर्राफा बाजार में चांदी 58 हजार से नीचे आ चुकी है। चांदी में 447 रुपये की कमी सर्राफा बाजार में देखने को मिली है। अब चांदी 57,905 प्रति KG पर आ गई हैं। वहीं MCX मार्केट में चांदी में कमी देखने को मिली है। जहां 12 बजे तक चांदी 1,410 टूट कर भाव 57,866 पर मार्केट में बनी हुई हैं। बता दें कि दोनों ही धातुओं में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिली है फिलहाल सोना 1780 डॉलर पर ट्रेंड कर रहा है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

google news
कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2452,180
2351,971
2247,797
1839,135

वहीं सोने और चांदी के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में दोनों ही धातु में उछाल देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं जानकारों का तो यह भी कहना है कि सोना इस साल के अंत तक 54000 को भी छू सकता है। फिलहाल तो इसमें नरमी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी को लेकर भी आसान लगाए जा रहे हैं कि इससे भी बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है। लेकिन दोनों ही धातु में कमी के चलते लोग इसे खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara