टीम इंडिया को मिला जडेजा से भी बड़ा मैच विनर, श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च को दिखायेंगे दमदार जौहर, जानिए इनका करियर
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट का दूसरा मुकाबला 12 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले को 222 रनों से जीता था इसके पहले खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीनस्वीप किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया अब दूसरे में सुपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी । वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका टीम की परेशानी और बढ़ गई है रविंद्र जडेजा पहले ही टीम के लिए चुन लिए गए हैं तो वहीं अब एक धाकड़ बल्लेबाज और टीम इंडिया में आ गया है जिससे श्रीलंका को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम में मिली जगह
रोहित शर्मा एक के बाद एक धाकड़ खिलाड़ियों की टीम में एंट्री कर रहे है। पहले रविंद्र जडेजा को टीम का हिस्सा बनाया था । रविंद्र जडेजा जो ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं इन्होंने श्रीलंका टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को परेशान कर रखा है। अब भारतीय टीम में नए ऑलराउंडर खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है वो और कोई नहीं बल्कि अक्षर पटेल है जो इंग्लैंड के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। और अब श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।
इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम से अक्षर पटेल चोट की वजह से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उनकी वापसी टीम में हो गई है। ऐसे में विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ जाएगी क्योंकि अब भारतीय टीम के पास दो-दो ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है और ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही दमदार रहेगी।
बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना जरूर था, लेकिन उन्हें अचानक से बाहर कर दिया है क्योंकि अक्षर पटेल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। अब वहां ठीक हो गए हैं तो कुलदीप यादव की जगह अब अक्षर पटेल को लिया गया है, क्योंकि यहां ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं जानकारी मिल रही है कि अक्षर पटेल ने मोहाली में ही टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया था अब बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल अपना दम दिखाएंगे।
अक्षर का शानदार करियर
ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल के टेस्ट करियर की बात करें तो बहुत ही कमाल का रहा है। उन्होंने सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेलकर 36 विकेट झटके लिए है। इनमें पांच मैच ऐसे है जिनमें 5 विकेट पारी में हासिल किए है। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी अच्छी तरह से करते हैं। दूसरा टेस्ट भी एक बार फिर 3 दिनों में ही खत्म हो सकता है क्योंकि अब भारतीय टीम के पास अक्षर पटेल और रविंद्र जड़ेजा जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी है।