विराट कोहली ने तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड, टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचें, 100 छक्के का रिकॉर्ड भी दर्ज

इस समय एशिया कप चल रहा है और ऐसे में भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल से बाहर हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार देखने को मिल रहा है। हालांकि यह प्रदर्शन पहले दिखाया होता तो शायद टीम फाइनल से बाहर नहीं होती। अगर बात भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 मुकाबले की करें तो मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया है। इन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं ।कोहली के दूसरे नंबर पर आते ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

google news

विराट कोहली ने खेली 122 रनों की नाबाद पारी

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सुपर फॉर मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहा है लेकिन भारतीय टीम फाइनल मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी गई। ऐसे में ओपनिंग के तौर पर विराट कोहली ने मैदान से वाला दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साथ की साझेदारी की। इसके बाद केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली मैदान पर डटे रहे इसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 108 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली और इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

बता दें कि विराट कोहली का बल्ला कुछ दिनों से थमा हुआ था। आईपीएल से लेकर किसी भी फॉर्मेट में उनका बल्ला नहीं चला है, लेकिन एशिया कप 2022 में विराट कोहली का यह बल्ला काफी कुछ दिखा कर गया है। विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन के बलबूते अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रोहित शर्मा इस वक्त टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जबकि मार्टिन गप्टिल अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप तीन बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 136 मैच खेले जिसमें 3620 रन बनाए जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली जिन्होंने 104 मैच में 3584 रन बनाए हैं। विराट कोहली की जगह पर मार्टिन गप्टिल थे लेकिन अब वहां तीसरे नंबर पर आ गए हैं ऐसे में उन्होंने 121 मैच में 3497 रन जोड़े हैं।

google news

35000 रन के साथ 100 छक्के भी किए पूरे

विराट कोहली ने टी.20 में 35000 रन भी पूरे कर लिए हैं ।वहां दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं ।जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 35000 रन पूरे कर लिए हैं इससे पहले रोहित शर्मा ने भी यह कमाल किया था इसके अलावा कोहली ने टी20 में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं ।विराट कोहली रोहित शर्मा के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से 100 छक्के पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।