बच्चा बोला- सर पैर जल रहे रोड क्रॉस करवा दो, तो फिर इंदौर के डांसिंग कॉप रंजित सिंह ने किया ऐसा काम, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ट्रैफिक डांसिंग कॉप रंजीत सिंह अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके है। आए दिन डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के अंदाज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वही रणजीत सिंह भी लोगों को ट्रैफिक के रूल समझाते रहते हैं। रंजीत सिंह सोशल मीडिया पर हर दिन एक्टिव नजर आते हैं, ऐसे में उन्होंने अब मानवता की मिसाल पेश करते हुए लोगों का दिल जीत लिया है।

google news

रंजीत सिंह ने दिखाई मानवता

दरअसल रंजीत सिंह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तपती गर्मी में सड़क पर दोपहरी में बच्चों के पांव जल रहे थे। सिंगल बंद था ऐसे में बच्चे ने डांसिंग कॉप से कहा सर हमारे पांव जल रहे हैं। रेड सिग्नल क्रास करवा दो.. इस दौरान रंजीत सिंह ने मानवता दिखाते हुए बच्चे कहा मेरे पैर के ऊपर पैर रख लो तुम्हारे पैर नहीं जलेंगे।

रणजीत सिंह के अंदाज ने ​जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर अब रंजीत सिंह का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें रेड सिग्नल बंद है ऐसे में दो बच्चे उनके पास खड़े हुए हैं। जिनमें एक बच्चे के पैर में चप्पल है, लेकिन दूसरे बच्चे के पैर नंगे हैं। ऐसे में उसके पैर जल रहे थे उसने रंजीत सिंह के पास जाकर कहा सर सिग्नल क्रॉस करवा दीजिए पैर जल रहे हैं। ऐसे में रंजीत सिंह ने बच्चे से कहा मेरे पैर के ऊपर पैर रख लो। इसका वाक्य खुद रंजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा.. जैसे ही उस बच्चे ने अपना पांव मेरे पैर पर रखा.. मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिया है। मैंने चप्पल खरीद के दे दी पर आज का यह एहसास जिंदगी भर याद रहेगा।

इस अंदाज से देशभर में बटोरी सुर्खियां

रंजीत सिंह इंदौर के हाई कोर्ट के सामने ट्रैफिक संभालते हैं। उन्होंने अपनी देशभर में ट्रैफिक डांसिंग कॉप के रूप में अलग ही पहचान बना ली है। उनके इस डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के अंदाज को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अब उनके इस अंदाज से दूसरे राज्यों के लोग भी प्रभावित हुए हैं।

google news

इस जगह रंजीत ने दी थी ट्रेनिंग

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही रंजीत सिंह को लद्दाख में ट्रैफिक जवानों को डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके बाद रणजीत सिंह लद्दाख गए और वहां के पुलिस जवानों को डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने की ट्रेनिंग दी थी। इसके साथ ही रंजीत सिंह कई रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुके हैं।