बॉलीवुड अभिनेता राज्यपाल यादव की फिर बड़ी मुस्किलें, इस मामले में इंदौर पुलिस ने थमाया नोटिस, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है ।2000000 की धोखाधड़ी के आरोप में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने धोखाधड़ी को लेकर एक नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही अब अभिनेता से इस नोटिस पर 15 दिन में जवाब मांगा है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव हास्य भूमिका निभाते हैं। हर फिल्म में इनकी कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आती है। हाल ही में रिलीज हुई भूल भुलैया—2 में भी इनकी कॉमेडी ने लोगों का काफी मनोरंजन किया था, लेकिन धोखाधड़ी के इस मामले में लगातार उलझते जा रहे हैं।

google news

बॉलीवुड में काम दिलाने की कहीं थी बात

दरअसल राजपाल यादव के खिलाफ इंदौर में रहने वाले बिल्डर सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया था। इसमें राजपाल यादव ने उनके बेटे से फिल्म इंडस्ट्री में सपोर्ट करने और आगे पहुंचाने के नाम पर लाखों रुपए लिए, लेकिन उनके बेटे को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नहीं दिलवाया। ऐसे में अब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक्टर से संपर्क कर किया गया और लाखों रुपए वापस करने की बात कही गई, लेकिन वहां नहीं है ऐसा कह कर फोन नहीं उठा रहे हैं।

इस बिल्डर से की यादव ने धोखाधड़ी

इंदौर के प्रताप नगर में रहने वाले बिल्डर सुरेंद्र सिंह ने राजपाल यादव के खिलाफ तुकोगंज पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया कि राजपाल यादव ने उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलवाने के लिए लाखों रुपए लिए, लेकिन अभी तक उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं दिलवाया है। जब उनसे संपर्क साधने की कोशिश करते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं। इसके साथ ही जब उनसे पैसे वापसी की मांग करते हैं तो कहते हैं अभी वहां नहीं है।

तुकोगंज पुलिस के सब इंस्पेक्टर लल्लन मिश्रा ने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों एक आवेदन दिया था। जिसमें राजपाल यादव के खिलाफ शिकायत की है पीड़ित के आवेदन के बाद राजपाल यादव को एक नोटिस भेज दिया गया है। इसके बाद 15 दिन में राजपाल यादव को नोटिस का जवाब देना पड़ेगा ।अगर इस तरह का जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

google news