इंदौर राजघराने की बहू पर कंपनी को नाज, अब 12 हजार करोड़ की इस कंपनी की सीएमडी बनेगी नायरिका
इंदौर राजघराने की बहू नायरिका होल्कर अब जल्दी ही Godrej & Boyce के सीएमडी बनने वाली है। इस कंपनी का टर्नओवर 12 हजार करोड़ का है। 125 साल पुरानी कंपनी में नारी का ताले से लेकर रेफ्रिजरेटर तक बनाने वाली कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। इसे अब जमशेद गोदरेज के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था। जमशेद गोदरेज ने टीओआई के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। उनकी भांजी नायरिका अब इस कंपनी की अगली सीएमडी होंगी।
जानिए कब नायरिका ने ज्वॉइन की कंपनी
बता दें कि 2017 नायरिका का इस कंपनी से जुड़ी थी तब से वहां 125 साल पुरानी इस कंपनी से जुड़ी है। बता दें कि जमशेद की बहन स्मिता कृष्णा की बेटी है। उन्होंने अमेरिका को कोलोराडो कॉलेज से पिला दी थी और इकोनॉमिक्स में b.a. करने के बाद ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से एलएलबी के साथ एलएलएम की डिग्री ली है। बता दें कि उनकी शादी 2015 में खोलकर राजघराने की यशवंत राव होलकर से हुई है। दोनों ही बचपन के अच्छे दोस्त रहे हैं। यशवंत और नायरिका ने मुंबई में नर्सरी तक की पढ़ाई की है।
125 साल पुरानी है ये कंपनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी के चेयरमैन जमशेद गोदरेज ग्रुप के गोदरेज एग्रोवेट के चेयरमैन आदि गोदरेज के कजन है। उन्होंने कहा कि नायरिका की बिजनेस में काफी दिलचस्पी रही और जुनून भी है। इनके लिए चीजें बहुत जरूरी है 125 साल की विरासत इस मजबूत विश्वास का प्रतीक रही है। हमें जुनून रखने के वाले लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा मेरी उनको यही सलाह है कि फाइनेंसियल लेटेस्ट में कंजरवेटिव बने और अगले 125 साल की योजना बना कर चले।
6 से 7 साल में टर्नओवर होगा दोगुना
जमशेद ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बात करने का फैसला किया है ।उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल लेवल पर अभी अच्छी मांग है। ऐसे में ग्रोथ को अगले लेवल तक ले जाना चाहिए कुछ वर्षों में रेफ्रिजरेटर की कीमत में तेजी आई। हमें अगले 6—7 साल में अपने टर्नओवर को दोगुना करना है। हालांकि अब नायरिका इसकी सीएमडी बन गई है और आप जल्दी ही इस कंपनी को आगे बढ़ाने पर जोर देंगे।