मध्यप्रदेश के इन 2 मजदूरों की चमकी किस्मत, बने लखपति, जानिए कैसे

किस्मत कभी भी किसी पर भी मेहरबान हो जाती है और वहां कब रंग से राजा बन जाये कोई नहीं जान सकता है। ऐसा ही हुआ है मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले मजदूरों के साथ जिन पर दिपावली से पहले ही माता लक्ष्मी प्रसन्न हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरों को विश्वप्रसिद्ध हीरा खदानों से 2 बेस कीमती हीरे मिले है। बताया जा रहा है कि ये दोनों मजदूर जुरापुर खदान से ये मजदूर खुदाई कर रहे थे उसी समय इन्हें 2 कीमती हीरे मिले है। इस मामले की जानकारी देते हुए ​हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया है कि दोनों मजदूरों ने हीरों को कार्यालय में जमा कराये है।

google news

निरीक्षक की माने तो दिलीप मिस्त्री और लखन यादव दोनों को 2 अलग-अलग बेस कीमती हीरे मिले है। ये मजदूर जुरापुर खदान में खुदाई कर रहे थे उसी समय दिलीप को की 7.44 कैरेट तो वहीं लखन यादव को 14.98 कैरेट के 2 हीरे मिले है। वहीं अभी तक इन ​हीरों की कीमत का अनुमान नहीं लगाया गया है, लेकिन ​अनुपम सिंह का कहना है इसका मूल्य अधिकारियों के द्वारा तय किया जायेगा।

वहीं अनुमानित 7.44 कैरेट के हीरे कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है जबकि दूसरे हीरे की कीमत इससे ज्यादा है। अधिकारियों की माने तो इन हीरों की जल्द ही नीलामी की जायेगी जिसमें से इन दोनों मजदूरों को 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटन के बाद बाकी रुपये दिए जायेंगे।

हीरे मिलने के बाद दोनों मजदूरों में खुशिया नहीं समा रही है। हीरे मिलने के बाद उनका कहना है कि दीपावली से पहले ही उनपर माता लक्ष्मी प्रसन्न हुई है तो वहीं एक मजूदर का कहना है कि इन हीरे से मिले पैसे का उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करेंगे। वहीं दिलीप ने भी इन रुपयों को अपने बच्चों के भविष्य संवारने में करने की बात कही है।

google news

गौरतलब है कि बंदेलखंड के क्षेत्र में पन्ना जिला आता है जो अपने हीरे की खदानों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई मजदूरों को खदानों से हीरे मिल चुके है।