मध्यप्रदेश के इस मजदूर की अचानक चमकी किस्मत, जिसे समझा था कांच का टुकड़ा वो निकला 5 लाख का हीरा

दुनिया में कई भाग्यशाली लोग हैं जिनकी किस्मत कभी भी चमक सकती है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की बात करें तो यहां की धरती हीरो के लिए काफी विख्यात है। अभी तक पन्ना जिले में दिहाड़ी मजदूर किसानों से लेकर एक लकड़ी बीनने वाली महिला तक की किस्मत चमक गई। ऐसे में अब एक और ताजा मामला सामने आया है, जहां रक्षाबंधन के दिन पन्ना में पल्लाधारी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वालों एक मजदूर की किस्मत चमक गई। दरअसल जब हम मजदूर माता मंदिर से लौट रहा था उसी समय जमीन पर पड़ा हुआ एक चमकीला हीरा मिल हालांकि जब मजदूर ने इसे देखा तो उसे वहां महज एक कांच का टुकड़ा लगा, लेकिन जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो वहां हीरा 5 लाख रुपए का निकला है।

google news

मजदूर को मिला 2.33 कैरेट का हीरा

दिहाड़ी मजदूर को जब भी हीरा मिला तो उसने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया। हीरे का वजन 2.33 कैरेट है। हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि पल्लेदारी करके नंदी लाल रजक अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रक्षाबंधन के मौके पर जब वहां मंदिर गया और लौटते समय उसे जमीन पर पड़ा एक चमचमाता हीरा मिला है। हालांकि जब मजदूर ने उसे अपने हाथ में उठाया तो उसे एक कांच का टुकड़ा लगा और उसे वहां घर ले आया। जब वहां अपने घर लौटा तो उसने लोगों को दिखाया। इसके बाद उसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया तो वहां जेम क्वालिटी का हीरा निकला है। जब मजदूर को पता चला उसको जेम क्वालिटी का हीरा मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

5 लाख रुपए बताई जा रही हीरे की कीमत

नंदी लाल को मिला इस हीरे का वजन 2.83 का रेट है। वहीं हीरे की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरा मिलने के बाद मजदूर नंदी ने बताया पर माता रानी की कृपा बरसी है। पल्लेदारी कर अपने बच्चों के भरण.पोषण करता है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। हीरे के नीलामी से मिलने वाले पैसों से अपना घर बनवाएगा और बच्चों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा।

पन्ना की धरती से यह पहला मजदूर नहीं है। यह हीरे की खदान से कई बार हीरे निकल चुके है। बीते कुछ दिनों पहले जंगल में लकड़ी बीनने गई। एक महिला को भी एक चमचमाता हीरा मिला था। नंदलाल को मिले इस हीरे को उसने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। अब इस पर रॉयल्टी काटने के बाद उसे जो पैसा बचेगा। हालांकि जो भी हो लेकिन मजदूर की किस्मत ने साथ दिया और आज वहां लखपति बन गया है।

google news