सेकंड अलमारी ने इस शख्स की बदली किस्मत, 19 हजार रुपये में खरीदी जब खोली तो निकले 1 करोड़ रुपये

इंसान की किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में एक व्यक्ति ने सेकंड हैंड अलमारी खरीदी जब उस अलमारी को वहां घर लेकर आया तो उसे खोल कर देखा तो हैरान रह गया, क्योंकि जिस अलमारी को खरीद कर लाया उसके अंदर 1 करोड़ रुपए की नकदी मिली। व्यक्ति ने इस अलमारी को ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए खरीदी थी, लेकिन जब अलमारी अपने घर ले आया उसे देख कर उसके होश उड़ गए इसके बाद वहां अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

google news

19 हजार की अलमारी ने पलटी किस्मत

दरअसल अगर किस्मत हो तो इंसान कब रंग से राजा बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब ऐसे ही एक शख्स थॉमस हेलर है जो जर्मनी के बिटरफील्ड का रहने वाला है। इस शख्स की किस्मत तब पलट गई जब वहां एक सेकंड हैंड अलमारी खरीद कर लाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी का रहने वाला थॉमस हेलर ने अपने घर में किचन का सामान रखने के लिए 1 सेकंड हैंड अलमारी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए खरीदी थी, लेकिन उसे यह नहीं पता था की अलमारी उसकी किस्मत ही पलट देगी। जब वहां 19000 रुपये में इस अलमारी को अपने घर लेकर आया और उसे खोला तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई।

थॉमस हेलर ने ​पेश की ईमानदारी की​ मिसाल

थामस ने अलमारी को जब खोला तो उसमें एक बॉक्स में एक करोड़ 19 लाख रुपए की नगदी निकली, लेकिन वह इतना ईमानदार था कि उसने उन रुपयों को लेकर पुलिस थाने पहुंच गया और पैसे उसके मालिक तक पहुंचाने की कवायद में लग गया। वहीं पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला की सीटी में ही रहने वाली एक 91 साल की बुजुर्ग महिला की अलमारी है, जोकि उनके पोते ने अलमारी को बेच दी थी और उसके पोते को भी नहीं पता था कि इसमें उसके पैसे रखे हुए हैं।

हालांकि पुलिस ने उस बुजुर्ग महिला के पैसे वापस लौटा दिए हैं और उस व्यक्ति ने भी अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की है। एक बात और है की जर्मनी में गुम है पैसे पास रखने पर 3 साल की जेल हो सकती है। वहीं जब कोई व्यक्ति कानूनी तौर पर ईमानदारी से पैसा वापस दे देता है तो उसे इनाम भी मिलता है। ऐसे ही थॉमस हेलर को इनाम के तौर पर 3% तक का हिस्सा दीया जो कि साढ़े 3 लाख से अधिक की रकम होती है।

google news