मेट्रो में बच्चा लेकर नीचे बैठी महिला, सीट नहीं मिली तो IAS बोले- ऐसी डिग्री कागज का टुकड़ा, फिर यूजर्स ने दिया ये जबाव

देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो चल रही है, लेकिन इसकी सीट पाना जैसे एक जंग के बराबर है। हर दिन इसमें बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। जब मेट्रो स्टेशन पर रूकती है तो लोग स्पीड में घुसते हैं और सीट हथिया लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसे मौके आ जाते हैं जब लोगों को दूसरे के लिए भी सोचना चाहिए, लेकिन इस दुनिया में लोग दूसरों की चिंता किए बिना खुद की करते थे। ऐसे में अब एक आईएएस ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जिसमें एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर सीट नहीं मिलने पर नीचे बैठी हुई नजर आ रही है।

google news

आईएएस ने शेयर किया ये वीडियो

दरअसल आईएएस अवनीश शरण ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा.. आपकी डिग्री एक कागज का टुकड़ा है। अगर वहां आपके व्यवहार में ना दिखे तो किसी काम की नहीं है। इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं। एक महिला गोद में बच्चे को लेकर नीचे बैठी नजर आ रही है। वहीं सीट पर कुछ महिलाएं मोबाइल चलाती हुई नजर आ रही है। महिला मेट्रो में सफर करती है, लेकिन जब उसे सीट नहीं मिलती है तो वहां नीचे बैठ जाती है ।बच्चे के साथ नीचे बैठने को मजबूर यह महिला सफर कर रही है। वहीं ऐसे में इंसानियत यही है कि अपनी सीट छोड़कर उस महिला को सीट दी जाए, लेकिन ऐसा कोई नहीं करता है।

आईएएस के वीडियों पर आ रही ये प्रतिक्रिया

आईएएस अवनीश शरण के द्वारा जो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। उस पर कई यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।​ जिसमें कुछ महिला के पक्ष में है तो कुछ यूजर्स इसके खिलाफ भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर कहा..8—9 घंटे की शिफ्ट करने के बाद 2 घंटे घर पर पहुंचने में लगते हैं तो आदमी सिर्फ अपने बारे में सोचता है। आपके पास सरकारी गाड़ी है तभी आप इतना बोल पाते हो। इसी तरह एक युवक ने लिखा.. हर समय ज्ञान मत दिया, करो उसको नीचे बैठकर अच्छा आराम मिल रहा है। उन्हें आदत होती है वहां छोटे बच्चे के साथ नीचे ही बैठते हैं और जो सीट पर हैं वह भी इंसान हैं थके हो सकते हो सकते है। हालांकि किसी ने सीट ऑफर की हो लेकिन इस महिला ने ही मना कर दिया हो।

इसी तरह इस वीडियो पर कई यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें एक युवक ने और लिखा है.. ऐसे लोगों को शायद शर्मिंदगी महसूस होती होगी कि हम इनके लिए सीट छोड़ देंगे तो हमें खड़ा रहना पड़ेगा या फर्श पर बैठना पड़ेगा। लोग घंटों तक शराब की दुकानों पर लाइन में खड़े रह जाएंगे ।मगर दूसरों की मदद नहीं करेंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

google news