शादियों के सीजन में सोने की कीमत में भारी गिरावट, इतने रुपयों में खरीदें गोल्ड, जानें कीमत

आगामी समय में शादियों का सीजन का शुरू हो रहा है। ऐसे में सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे सोने के भाव में 144 रुपये गिर गया है। वहीं बीते पांच दिनों की बात करें तो सोना करीब 4 हजार रुपये गिर गया है। यह उनके लिए फायदा होगा जो जिनके घर में शादिया होने वाली है।

google news

सोने के भाव में भारी गिरावट

बुधवार को सराफा बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसका फायदा शादियों के सीजन में जिनके घरों में शादियों वालों को मिलेगा। 10 ग्राम सोने के भाव में 144 रुपये घटकर 51 हजार 420 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 372 रुपये कम हो गई है, जहां चांदी 67 हजार 953 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर है। जिसमें करीब एक माह के अंदर में पहली बार 68 हजार रुपये से नीचे है।

ग्‍लोबल मार्केट में भी भारी गिरावट

वहीं ग्लोबल बाजार की बात करें तो सोना 1 हजार 923.60 डॉलर प्रति औंस पर है तो वहीं चांदी 25.11 डॉलर प्रति औंस की कीमत थी। एक्सपर्ट ने अपनी जानकारी में बताया कि क्रूड के भाव गिरने से निवेशकों की खुशी फिर से देखने को मिल रही है।

इतने महीने में फिर बढ़े गोल्ड का आयात

बता दें कि 11 माह यानी अप्रैल-फरवरी में सोना 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत में लगातार बढ़ते सोने की मांग की वजह से आयात बढ़ रहा है। इससे पहले साल में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था। वहीं www.ibjarates.com पर सुबह और शाम के समय सोने और चांदी के भाव जारी किए जाते है। जिसके रेट पर 3 प्रत‍िशत जीएसटी अलग से जोड़ना होता है।

google news

22 कैरेट सोन में होती है 91 प्रतिशत की शुद्धता

बता दें कि इस समय चांदी और सोने के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 कैरेट सोने में 9959 प्रतिशत शुद्धता होती है। वहीं 22 कैरेट में 91% शुद्धता तो वहीं 20 कैरेट में 9 परसेंट अन्य धातु जैसे जिंक, चांदी, तांबा मिलाकर जेबर तैयार किए जाते हैं, लेकिन 24 कैरेट का सोना शानदार होता है, क्योंकि इसके आभूषण नहीं बनते इसकी वजह से दुकानदार 22 कैरेट का सोना अपनी दुकान में बेचते है।

दरअसल ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल करते हैं। 24 कैरेट से ज्यादा का नहीं होता है। सोना जितनी ज्यादा कैरेट का होगा उतना ही शुद्ध माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें शुद्ध सोने की पहचान कैसे की जा सकती है। ISO द्वारा सोने की शुद्धता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी पहचान बहुत आसानी से की जा सकती है। 24 कैरेट के सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 18 कैरेट पर 750, 21 कैरेट पर 875 लिखा होता है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति आसानी से इसकी पहचान कर सकता है।