मध्यप्रदेश में कुछ दिनों गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत, इन जिलों में बादल छाने से धूलभरी आंधी के साथ होगी ​बूंदाबांदी, इनमें लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में इस समय गर्मी तेज होती नजर आ रही है। तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है ।ऐसे में जल्द ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वर्तमान में नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कहीं बादल छाएंगे तो कहीं धूल भरी आंधी के आसार भी नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से कई जगह बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश के 10 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है जिससे 23 अप्रैल के बाद फिर मौसम में बदलाव के संकेत देखे जा रहे हैं।

google news

इन जिलो में लू का अलर्ट किया जारी

दरअसल मौसम विभाग ने 19 अप्रैल यानी मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें दमोह, सतना, रीवा, छतरपुर, दतिया, गुना, गवालियर, सागर, और रतलाम शामिल है। अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो दमोह खजुराहो नौगांव में 44 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। वहीं नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावनाओं के चलते 21 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में फिर छायेंगे बादल

वर्तमान में ईरान के उत्तर पश्चिमी ​तो बना हुआ है जिसके अफगानिस्तान के ऊपर पहुंचने से हरियाणा पर चक्रवर्ती घेरा बनने से मध्य प्रदेश के इंदौर में बादल छाए रहेंगे ।वहीं 20 और 21 अप्रैल को धूल भरी आंधी चलने के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं आगामी 24 अप्रैल तक तापमान में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं देखी जाएगी हालांकि ग्वालियर में दिन में बादल छा सकते हैं।

राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 एवं 21 अप्रैल को तापमान में गिरावट देखी जा सकती है ।इसके साथ ही 21 अप्रैल से काले बादल छाने के साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।

google news