खरगोन का यह इलाका बटोर रहा सुर्खिया, यहां कोई पिता नहीं करता बेटी का रिश्ता ना बैंक देती है लोन, ये है बड़ी वजह

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रामनवमी के पर्व पर हुई पत्थरबाजी के बाद मामला अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी खरगोन जिले में धारा 144 लगाई गई है। इसमें बाहर निकलने वालों को सबक सिखाया जा रहा है। इसी बीच हम आपको खरगोन जिले के एक ऐसे इलाके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कोई पिता अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है.. ना ही इस इलाके के लोगों को बैंक लोन देता है। दरअसल यह इलाका संजय नगर है, जहां कभी भी विवाद होते रहते हैं और हर बार माहौल बिगड़ने की वजह से यहां पर धारा 144 लगाना पड़ती है। जिसकी वजह से यहां युवाओं को शादी करने में काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

google news

कई बार हो चुके दंगे

दरअसल खरगोन जिले का संजय नगर इलाका एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते दिनों 10 अप्रैल रामनवमी के मौके पर रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी हुई जिसके बाद हालात बिगड़ गया था, लेकिन हालात अभी भी काबू नहीं हो पाए। शासन प्रशासन के द्वारा लगातार यहां पर हालात को काबू कर रहे हैं। वहीं आज तीसरा दिन बीत चुका है धारा 144 लगी हुई है। इस इलाके की खास बात यह है कि यहां कोई पिता अपनी बेटियों की शादी नहीं करता है। वहां साफ तौर पर इस इलाके में अपनी लड़की देने से मना करते हैं। इसका कारण यह है कि यहां पर आए दिन विवाद की घटना होती रहती है जिसकी वजह से यहां रहने वाले युवाओं को अपनी शादी करने में काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

दूसरों से ऊंचे ब्याज पर पैसे लेने को मजबूर

दरअसल यहां शादी की ही समस्या नहीं है, बल्कि जब इस इलाके के लोग बैंक से लोन लेने जाते हैं तब भी उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। यहां रहने वाले लोगों को बैंक लोन देने से भी मना कर देता है। इसके बाद जब उन्हें जरूरत पड़ती है तो वहां अपने दूर के रिश्तेदारों के नाम पर बैंक से लोन लेते है। लगातार संजय नगर इलाके की छवि खराब होती जा रही है और इसकी बड़ी वजह यहां पर हो रही हिंसा है। जिसकी वजह से कुछ लोगों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बैंक से लोन नहीं मिलने की वजह से यहां के लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे लेने के लिए परेशान होना पड़ता है।

ऐसे शुरू हुआ ये पूरा मामला

गौरतलब है कि 10 अप्रैल को श्री राम नवमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान खरगोन के इस इलाके से रामनवमी का जुलूस निकल जा रहा था लेकिन कई घरों से पत्थरबाजी कर दी गई तो वही सड़क पर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई ।इसके साथ ही एसपी को पैर में गोली लग गई थी। हालांकि इसके बाद शासन और प्रशासन ने मिलकर दोषियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया वहीं इस मामले को काबू करने के लिए धारा 144 लगी हुई है।

google news