मध्यप्रदेश का ये दिहाड़ी मजदूर बना रातो-रात करोड़पति, मेहनत के बाद खुदाई में मिला ये चमचमाता हीरा, जानिए कीमत

कहते हैं इंसान की किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता। ऐसे में अब मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के एक दिहाड़ी मजदूर की रातों रात किस्मत चमक गई है और वहां अब अर्श से फर्श तक पहुंच गया है। यानी कि एक नायाब हीरे ने उन्हें करोड़पति बना दिया है। हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के हीरापुर टपरिया निवासी अरविंद कुंदर की जिसे अब खुदाई में जेम क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसकी कीमत करीब 2500000 रुपए बताई जा रही है। अरविंद ने हीरा कार्यालय में उसे जमा करवा दिया है।

google news

जानिए इस हीरे की खासियत

दरअसल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की खदान मौजूद है। यहां पर कई मजदूर और किसानों की किस्मत चमक चुकी है। ऐसे में अब दिहाड़ी मजदूर अरविंद ने भी रात दिन खदान में खुदाई कर 5 कैरेट 70 सेंट का हीरा हासिल किया है। इसकी कीमत करीब 2500000 बताई जा रही है। अरविंद ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इस मामले में हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि रत्न गुणवत्ता का हीरा है। इस हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। 1 जून से अब तक करीब 5 छोटे बड़े हीरे कार्यालय में जमा हो चुके हैं। इन सभी हीरो को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

महिला को भी मिल चुका है हीरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पन्ना जिले में ही एक हीरे की खदान से किसान को नायब रत्न हीरा मिला था। जिसकी कीमत भी लाखों में थी। ऐसे में अब अरविंद ने इस हीरे को हीरा खदान में जमा करवा दिया है। इससे पहले पन्ना जिले के छोटे से गांव की रहने वाली जैस्मिन रानी को पन्ना की उतरी हीरे की खदान में करीब 1000000 का हीरा मिला था।

वहीं अब अरविंद सिंह के द्वारा जो हीरा हीरा कार्यालय में जमा कराया है उसे नीलामी में रखकर रॉयल्टी काटने के बाद बाकी के पैसे दे दिए जाएंगे। हीरा कार्यालय में जांच के बाद बताया गया कि यह हीरा 2.8 कैरेट गुणवत्ता का है जिसकी बाजार में अच्छी मांग है। ऑफिस के अनुसार इस हीरे की कीमत करीब 1000000 बताई गई है।

google news