इस शख्स ने शौक के लिए छोड़ी इंजीनियर की नौकरी, 5 हजार रुपयों से बिजनेस शुरू कर बने ’इंजीनियर चाय’ वालें, हर माह कमा रहा 10 गुना ज्यादा मुनाफा

इस समय कई युवा अपने अनुभव और प्रतिभा के बल पर कई तरह के मुकाम हासिल कर रहे हैं, लेकिन परिस्थिति ऐसी आ जाती है कि कभी पढ़े लिखे युवाओं को भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है। आज हम ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पढ़े लिखे तो है ही, लेकिन परिस्थिति ऐसी आ गई कि उन्हें नौकरी के लिए काफी धक्के खाने पड़े है। आज हम जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं वह शख्स ऐसा है जो इस दौर में मौजूद है। कुछ खासी पोजीशन वाली नौकरी को छोड़ देते है। अपना शौक पूरा करने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। यह शख्स छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का रहने वाला है। जिन्होंने अच्छी खासी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर चाय का बिजनेस शुरू किया है।

google news

एमबीए चाय वाले के बाद आया इंजीनियर चाय वाला

आपने एमबीए चाय वाले की कहानी तो जरूर सुनी होगी। इसी के उलट कुछ इस इंजीनियर शख्स की कहानी है, जिसने अच्छी खासी पढ़ाई के बाद एक इंजीनियर की नौकरी ज्वाइन की, लेकिन अपने शौक को पूरा करने के लिए और कुछ अलग करने की चाहत में इस नौकरी को छोड़ कर चाय का बिजनेस शुरू कर दिया। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले के युवा इंजीनियर अब इस काम को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है। दरअसल जगदलपुर के रहने वाले युवा इंजीनियर प्रयास नाग इन दिनों इंजीनियर चाय वाले बन गए। प्रयास ने इंजीनियरिंग छोड़कर चाय का बिजनेस शुरू किया है।

2 साल तक प्रयास ने की इंजीनियर की नौकरी

प्रयास नाग ने कहा कि फूड बिजनेस का कारोबार करने में उन्हें शुरू से ही काफी दिलचस्पी रही है। कॉलेज में पढ़ाई के वक्त लोगों को टिफिन सेवा भी दिया करते थे पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने 2 सालों तक इंजीनियर की नौकरी की कुछ महीने पहले इंजीनियरिंग की नौकरी को छोड़ कर चाय का बिजनेस शुरू कर दिया। उनके माता-पिता ने जमकर इसका विरोध भी किया, लेकिन उन्हें यह करना काफी अच्छा लगा ।आखिरकार मजबूरी में उनके परिवार को उसके इस्लाम को स्वीकार करना पड़ा और अब इस कारोबार में मदद भी कर रहे हैं।

5 हजार रुपए से शुरू किया था बिजनेस

प्रयास नाथ ने कहा कि वहां 5000 रुपए की लागत से इंजीनियर चाय वाले बने है। अब वहां हर महीने 60 से 70000 इनकम कमा लेते हैं। चाय का कारोबार शुरू करने के बाद लोगों का भरपूर प्यार उन्हें मिल रहा है। लोगों को चाय पिलाने के साथ में बर्गर, सैंडविच भी वहां खिलाते हैं। बस्तर के लजीज व्यंजनों को भी पूरी प्रादेशिक तरीके से बैठकर उसे नई पहचान दिलाना चाहते हैं। इसके लिए भी विशेष योजना पर भी काम कर रहे हैं। हालांकि अब प्रयास इंजीनियरिंग चाय वाले के नाम से काफी फेमस हो चुके हैं और सुर्खियां बटोर रहे है।

google news