मध्यप्रदेश के पयर्टकों को लगा बड़ा झटका, अब इन नेशनल पार्क में नहीं होगी नाइट सफारी, जानें वजह

मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क में घूमने वाले पर्यटकों के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क यानी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में अब नाइट सफारी नहीं कर पाएंगे। ऐसे पर्यटक रात को जंगल और जंगली जानवरों का दीदार नहीं कर सकेंगे। टाइगर रिजर्व के बफर जोन में चल रही नाइट सफारी को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वन्य प्राणी अभी रक्षक जेएस चौहान ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।

google news

नाइट सफारी पूरी तरह से हुआ बंद

टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी को लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने आपत्ति जताई थी ।वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नाइट सफारी के वजह से वन्यजीव परेशान होते हैं। उनके आराम में खलल पड़ती है। हालांकि थोड़ी राहत वाली बात यह भी है कि नाइट सफारी को टाइगर रिजर्व के बाहर के जंगलों में जारी रखा जा सकता है। इसका स्पष्टीकरण भी दे दिया गया है।

पत्र लिखकर नाइट सफारी पर लगाई रोक

वाइल्डलाइफ जानकारों का मानना है कि जंगली जानवर प्राकृतिक रोशनी में रहने के अभ्यस्त होते हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व बैंक में कराई जा रही नाइट सफारी पर आपत्ति जताई थी ।इसे लेकर एनटीसीए और राज्य के वन विभाग के बीच तकरार भी चल रहा था। एनटीसीए की आपत्ति के बाद मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ जेएस चौहान ने राज्य की सभी टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को पत्र लिखकर नाइट सफारी बंद करने के लिए निर्देशित कर दिया है।

इन रिजर्व में इस वजह से लगी रोक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवंबर 2022 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बफर में सफर योजना शुरू की थी। बफर में सफर का आकर्षण बढ़ाने के लिए टाइगर रिजर्व, कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा पन्ना के जोन में नाइट सफारी करवाई जा रही थी, लेकिन इससे मानना है कि नाइट सफारी की वजह से वन्यजीव काफी परेशान हो रहे थे। ऐसे में अब इस नाइट सफारी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

google news