मध्यप्रदेश के उज्जैन में उत्सव की शुरुआत, इस दिन पीएम मोदी रिलीज करेंगे ये खास गाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोग के लोकार्पण के लिए आ रहे हैं। उज्जैन में महाकाल के लोग के लोकार्पण को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो गई है। उज्जैन में उत्सव की शुरुआत हो गई है ।शिप्रा किनारे रंगारंग कार्यक्रम भी चल रहा है। देश के दिग्गज हस्तियां प्रस्तुति दे रही है। वहीं महाकाल लोग पर बनने वाली प्रस्तुति दान भी बनकर तैयार हो गया है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रिलीज किया जाएगा यह गाना प्रतिदिन महाकाल लोक में चलेगा।

google news

पीएम मोदी गाने को करेंगे रिलीज

मध्य प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध और बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन इन दिनों चर्चा में है। 11 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान महाकाल लोक पर बनने वाला प्रस्तुति गान तैयार हो गया है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिलीज करेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि श्री महाकाल लोक स्तुति गान की भी पीएम लॉन्चिंग करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही महाकाल लोगान की लांचिंग करेंगे उसके बाद से ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे सुना और देखा जा सकेगा ।इस गाने को कैलाश खेर ने आवाज दी है लांचिंग के दौरान कैलाश खेर की लाइव प्रस्तुति दी होगी इस दौरान की जाएगी।

1 लाख अधिक लोगों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उज्जैन पुलिस अलर्ट मोड पर है। घर-घर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शिवराज कैबिनेट के मंत्री व्यवस्थाओं की तैयारियों पर नजर बनाए बैठे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को शाम 5:30 को उज्जैन पहुंचेंगे। अमृत सिद्धि योग में महाकाल का पूजन करेंगे और उसके बाद श्री महाकाल लोक का निरीक्षण कर नंदी द्वार के लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री लोकार्पण के बाद शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड पर करीब एक लाख से अधिक संख्या में मौजूद जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दीपावली के 13 दिनों पहले ही रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गया है। गुरुवार से हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद शुक्रवार शाम को 1500 सौ दीप जलाए गए और रामलीला का आयोजन भी हुआ है। मां शिप्रा के राम घाट पर महाआरती के साथ कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य लालटेन उत्सव की प्रस्तुति दी है। इसके साथ ही नगर ग्राउंड में भगवान शिव का आधार विद लेजर लाइट एंड साउंड महाकाल गाता महाराष्ट्रीय आयोजन कराया गया।

google news