देशभक्ति का संदेश दे रहीं तिरंगा वाली राखियां, तिरंगा अभियान के चलते बाजारों में बढ़ी राखियों की मांग

इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आगामी समय में 15 अगस्त भी आ रहा है। रक्षाबंधन पर इस बार देशभक्ति का जन्म देखने को मिलेगा। इस समय शहर के बाजारों में रात की दुकानें पूरी तरह से सजे बाजार में सबसे अधिक मांग तिरंगे वाली राखी की आ रही है। राखी को सबसे अधिक खरीदे जा रही है, जबकि बाजारों में इन राज्यों का हिस्सा काफी कम हो गया है। शुरुआत में थोड़ी बहुत राखियां आई थी, लेकिन ग्राहकों ने उसे खरीद लिया है।

google news

2 रुपये से 500 रुपये नग की राखियां मौजूद

दरअसल रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का बाजार गुलजार हो गया है। बाजार में कई वैरायटी के राखी अभी आ गई है। वहीं नए और पुराने शहर के प्रमुख बाजारों में राखी की खरीदारी भी शुरू हो गई है बाजारों में 2 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति नग तक की राखियां मिल रही है। इस बार धार्मिक और राष्ट्रभक्ति की राखियों की कई वैरायटी मौजूद लोगों द्वारा किया जा रहा है।

जानिए हर क्वालिटि की राखी की कीमत

इस बार राखियां बाजार महंगी हो गई है ।एडी राखियां 250 से 500 रुपये में बिक रही है। भैया भाभी राखी 50 से 120 रुपये प्रति नग के हिसाब से बिक रही है। स्टोन की राखी 50 से 70 रुपये तक के हिसाब से बिक रही है। बच्चों की राखी 20 से 80 रुपये प्रति नग के हिसाब से बिक रही है ।तिरंगा राखी 20 से 30 रुपये प्रति नग के हिसाब से बिक रही है। इस समय सबसे अधिक राखी की डिमांड तिरंगे वाली राखी की आ रही है।

तिरंगा राखी वाली राखी की आ रही डिमांड

राखी के थोक विक्रेता राहुल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगा अभियान के चलते राष्ट्रभक्ति वाली राखियां की डिमांड अधिक आ गई है। ऐसे में इसका अधिक स्टॉक नहीं बचा हुआ है। इस समय बाजार में तिरंगे वाली राखी की डिमांड काफी आ गई है। कई वैरायटी राज किया बाजार में मिल रही है। तिरंगा राज्यों की अधिक मांग है उनके पास कई तरह की वैरायटी है। राखी के साथ तिरंगे की आकृति वाला लॉकेट भी मिल रहा है।

google news

न्यू मार्केट में राखी विक्रेता इमरान खान ने कहा कि एक बार राखी की डिमांड अच्छी खासी रही है। स्वतंत्र दिवस के 4 दिन पहले रक्षाबंधन आने की वजह से इस बार तिरंगा राज्य काफी पसंद की जा रही है सबसे महंगी राखी 500 रुपये की जोड़ी अमेरिकन डायमंड वाली है।