केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, मध्यप्रदेश के लिए की ये बड़ी मांग

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है, लेकिन अभी भी ऐसी कई सड़कें हैं जिनके हाल बेहाल है। ताजा उदाहरण के तौर पर आगरा से ग्वालियर के बीच आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खराब है। इसके लिए सोमवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के 120 किलोमीटर लंबे हाईवे की खस्ता हालत को सुधारने की मांग की है।

google news

सिंधिया ने लिखा नीतिन गड़करी को पत्र

दरअसल स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के अंतर्गत आने वाले आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खराब हो चुकी है। यहां 120 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हालत में है जिसकी वजह से इस मार्ग में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। इनकी परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है और इस सड़क को सुधार कार्य करवाने की मांग की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि इस मार्ग पर टोल नाकों की वजह से ट्रकों की लंबी कतार लग जाती है जिसकी वजह से आगरा से ग्वालियर का सफर पूरा करने में लोगों को 3 घंटे लग जाते हैं। वहीं इस पर सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इनकी समस्या को अब सिंधिया देख नहीं पाये और उन्होंने अब इसके सुधार कार्य करवाने की मांग की है।

अटल बिहारली वाजपेई के समय बनी थी सड़क

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय बना था। इस राजमार्ग की 120 किलोमीटर की हालत जर्जर हो चुकी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब नितिन गडकरी से इसे सिक्स लेन एक्सप्रेसवे के रूप में बनाने की मांग की है। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस से भी जोड़ने की मांग की है जिससे दिल्ली से ग्वालियर का सफर आसानी से पूरा हो जाएगा।

google news