पुलिस स्टेशन में एसआई की अनोखी गोद भराई, थाना बना मायका कॉस्टेबल बना भाई, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला थाने में एसआई को छुट्टी पर भेजने से पहले सभी साथियों पुलिसकर्मियों ने अनोखा तोहफा दिया है। दरअसल गर्भवती एसआई करिश्मा राजावत को चाइल्ड लिव पर भेजा जा रहा है, लेकिन उससे पहले उनकी गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस दौरान थाने में आयोजन किया गया जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

google news
SI karishma rajawat baby shower 1

महिला एसआई को दिया अनोखा तोहफा

गोद भराई के दौरान पुलिस कांस्टेबल महिला सब इंस्पेक्टर का भाई बना और एक महिला पुलिसकर्मी ने मां की भूमिका निभाई है ।इस गोद भराई की रस्म के दौरान थाने को पूरी तरह से फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। महिला एसआई करिश्मा राजावत मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है और चाइल्ड लिव के लिए आवेदन किया था। छुट्टी मेंशन होने के बाद अब वहां डिलीवरी के लिए अपने घर जा रही है। डिलीवरी के बाद ही अब वहां वापस अपने काम पर लौटेगी।

SI karishma rajawat baby shower 2

25 और 13 पुरुष बने मायके वाले

इस आयोजन में खास बात यह रही कि शिकायत लेकर पहुंचे लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और इस कार्यक्रम का हिस्सा भी बने हैं। आरक्षक प्रदीप शर्मा ने करिश्मा राजावत का भाई बनकर फल फ्रूट से गोद भराई की रस्म की है। इस दौरान 25 महिला कर्मचारियों ने बहन सहेली और अन्य रिश्तेदारों की भूमिका निभाई है। वहीं 13 पुरुषों ने मायके वालों का दायित्व निभाया है।

SI karishma rajawat baby shower 3

इस दौरान करिश्मा ने कहा कि एक समय वह भूल गई कि वह थाने में है। साथियों से मिले इस प्यार को कभी वहां भूल नहीं पाएगी। महिला सुरक्षा ऐसी भी निधि सक्सेना ने इस गोद भराई कार्यक्रम को लेकर बताया कि पुलिसकर्मी अपना वक्त थाने में गुजारते हैं। उनके सुख-दुख में पुलिस उनके साथ गोद भराई की रस्म की अनु के पल में शामिल हुई इससे दिखता है कि पुलिस प्रशासन अधिनस्थ स्टाफ के साथ है।

google news