इस जगह ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अनोखी सजा, जुर्माने के साथ देना होगा लैक्‍चर और ब्‍लड, जानिए नया नियम

सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह के यातायात नियम बनाती है। सरकार द्वारा बनाए गए ट्रैफिक नियमों का पालन हर किसी को करना होता है ।ऐसे में हम आपको ट्रैफिक के ऐसे कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका पालन अगर नहीं किया तो आपको जुर्माने के साथ आपका ब्लड भी डोनेट करना पड़ सकता है। इसके लिए अब वाहन चलाने से पहले सावधान हो जाए और नियमों का पालन जरूर करें ।इसके लिए पंजाब सरकार ने एक अनोखा अधिसूचना जारी किया है।

google news

पंजाब सरकार के द्वारा जारी किए गए अनोखे अधिसूचना के बारे में बता रहे हैं ।अगर अब किसी वाहन चालक ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की कोशिश की तो उसका फाइन करने के साथ ही अस्पताल में जाकर मरीजों की सेवा रक्तदान के अलावा बच्चों को ट्रैफिक नियम पढ़ाना पड़ सकता है ।सरकार के द्वारा इन नियमों को तब निकाला गया है। जब सड़क पर हो रही दुर्घटना कई बार वाहन चालक की लापरवाही की वजह होती है ।सरकार के द्वारा जारी की गई सभी सूचना के अनुसार अधिकारियों ने निर्देश दिया है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को कई विकल्प दिए जाएंगे।

वाहन चालकों को मिलेंगे ये विकल्प

इस अधिसूचना के अनुसार वाहन चालकों को इन विकल्पों में से कुछ विकल्प चुनने होंगे। अधिसूचना में यह भी कहा गया जो काम आप करेंगे उसे करने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अगर आप रक्तदान करते हैं तो अस्पताल से उसकी सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके बाद ही पुलिस आपके जप्त वाहन को छोड़ेगी ।कोई छात्रों को यातायात नियमों के बारे में पढ़ाने के विकल्प का चयन करता है तो उसे नजदीकी विद्यालय में जाकर नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को यातायात नियम के बारे में पढ़ाने होंगे ।इसके बाद नोडल अधिकारी से प्रमाण पत्र भी लेना आवश्यक है।

जानिए कितना देना होगा जुर्माना

सरकार के द्वारा इस अधिसूचना के जारी होने के बाद वाहन चालक अगर नियम तोड़ते पाया जाता है तो उसका चालान तो कटेगा ही साथ ही उसे इन नियमों का पालन भी करना होगा। रेड लाइट तोड़ने पर 500 रुपये की जगह 9000 रुपये देना पड़ेंगे। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों को 5000 रुपये और 3 महीने उक्त व्यक्ति का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। वहीं यदि में दूसरी बार पकड़ा जाता है तो 1000, और 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा। मोबाइल पर बात करते समय वाहन चलाने पर भी भारी जुर्माना है।

google news