अजब मध्यप्रदेश का गजब ​इंदौर, ना घोड़ी ना ढोली ना ही बैंडबाजा, 35 बा​इक के साथ दूल्हन लेने निकला दूल्हा, देखें तस्वीरें

देशभर में इस समय शादी का सीजन चल रहा है और इस दौरान कई तरह के रोचक और दिलचस्प वाकया देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को एक अनोखी बारात देखने को मिली। एक बारात में ना घोड़ी ना बैंड बाजा ना डीजे सीधे बाराती बाइक पर जश्न मनाते हुए जा रहे थे। इस बारात देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल शहर में बारात निकाली गई यह बारात लग्जरी कार या बस से नहीं बल्कि बाइक से निकाली गई। इसमें 35 बाइक पर सवार होकर बाराती जश्न मनाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बाइक पर ढोलियों को भी बैठाया गया जो ढोल बजाते हुए चल रहे थे वहीं बाराती भी झूमते नाचते गाते नजर आए।

google news

35 बाइक पर निकाली बारात

दरअसल इंदौर शहर में जो बारात निकाली गई वहां बाइक राइडर जगदीश की थी उनको बाइक चलाने का काफी जुनून है ऐसे में उन्होंने ठाना और सीधे अपनी दुल्हन को बाइक पर लेने के लिए निकल पड़े। इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान था। कोई अपने कैमरे में इस नजारे को कैद कर रहा था तो कोई इसका आनंद लेते हुए नजर आ रहा था अभी तक लग्जरी कार या फिर बैलगाड़ी पर बारात जाते हुए देखी है लेकिन यह बारात कुछ अनोखे अंदाज में ही नजर आई थी। इसमें बाइक पर बैठा दूल्हा और पीछे 35 बाइक इन पर बाराती सवार थे। सभी झूमते हुए नाचते गाते चल रहे थे।

अपाचे बाइक पर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

दरअसल जगदीश 35 बाइक पर सवार बारातियों को लेकर दुल्हन लेने पहुंचा। इस दौरान जो बाराती उनके साथ मौजूद थे सभी राइडर और दूल्हा अपने अपाचे ऑनर्स ग्रुप में शामिल है। इस दौरान उनके साथ इंदौर की मऊ तहसील से राइडर्स क्लब और रेवेलियन राइडर्स ग्रुप के सदस्य बारात में शामिल थे। वहां बारात लेकर रोबोट चौराहे से बापट चौराहे तक पहुंचे इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान हो गया था।

ट्रैफिक समस्या ना हो इसके लिए निकाली बारात

वहीं बाइक पर निकाली बारात को देखकर हर कोई हैरान था। वहीं इसको लेकर महू राइडर्स क्लब के प्रमुख डॉ. सौरभ मोहंती का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था खराब ना हो और बिना जश्न के बारात आसानी से निकल जाए इसके लिए बाइक पर बारात निकाली गई है। बारात आसानी से 15 मिनट में लड़की के घर पहुंच गई थी। इस दौरान किसी भी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है।

google news