29 रुपये रोजाना के निवेश पर मिलेगा पूरे 4 लाख रुपए का फायदा, जानिए क्या है स्कीम?

इस समय निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एलआईसी हर वर्ग के लोगों के लिए नई नई पॉलिसी लेकर आती है। ऐसे में महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की पॉलिसी लेकर आ रही है। ऐसे में एक और खास बीमा पॉलिसी लांच की है इस पॉलिसी का नाम एलआईसी आधारशिला पॉलिसी है जो कि 8 से 55 वर्ष की महिला है इसका लाभ ले सकती है।

google news

29 रुपए के निवेश पर मिलेगा फायदा

zइस पॉलिसी में महिलाओं को कई तरीके के फायदे दिए जा रहे हैं। इस पॉलिसी में कोई भी महिला कम से कम 75000 रुपए और अधिकतम 300000 रुपए का बीमा ले सकती है। एलआईसी की इस स्कीम के तहत आप तिमाही छमाही सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10 साल और अधिक से अधिक 20 साल के लिए निवेश कर पाएंगे। अगर आप 20 साल तक हर महीने 899 रुपए करीब 29 रुपए रोजाना जमा करते हैं तो साल भर में सिर्फ 10959 रुपए ही जमा होंगे। इस पर आपको 4.5 फ़ीसदी तक का टैक्स भी देना पड़ेगा।

20 साल बाद एक मोटी रकम हो जाएगी जमा

अगर आप 20 साल तक हर महीने 899 रुपए जमा करते हैं तो 20 साल में कुल 214000 रुपए का निवेश होगा। इसमें आपको पॉलिसी के मैच्योर होने पर 397000 रुपए मिलेंगे। इस पॉलिसी में निवेश कर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है और 20 साल बाद एक मोटी रकम जुटा सकती है ।एलआईसी की आधारशिला प्लान सिक्योरिटी और सेविंग दोनों प्राप्त कर आता है। इसका फायदा केवल वही महिलाएं ले सकती है। जिनका आधार कार्ड बना हुआ है। एलआईसी का यह प्लान पॉलिसी धारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइनेंसियल मदद देता है।

आधारशिला स्कीम की डिटेल मिनिमम सम एश्योर्ड 75000 रुपए, मैक्सिमम सम एश्योर्ड 300000 रुपए, प्रीमियम जमा करने की अवधि 10 से 20 साल तक मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल पॉलिसी टर्म 10 से 20 साल तक है।

google news