MP में लगेगी Zomato की रफ्तार पर लगाम, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कंपनी को दी ये चेतावनी

मध्य प्रदेश में इस समय ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने एक नई योजना शुरू की है, लेकिन उससे पहले ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को चेतावनी दे डाली है। दरअसल गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो चेतावनी देते हुए कहा कि वहां आम जनता की जान से खिलवाड़ नहीं कर सकती है, बल्कि उन्हें भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा। अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं और भविष्य में किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की होगी जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

google news

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जोमैटो ने दी चेतावनी

दरअसल ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी रफ्तार बढ़ाने के लिए की योजना बनाई है। जिससे ग्राहकों को जैसे ही ऑर्डर किया 10 मिनट में पार्सल उनके घर पहुंच जाएगा, लेकिन इस योजना को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दे डाली और योजना पर विराम लगाने की बात कही है। बता दें कि जोमैटो ने 10 मिनट में फूड डिलीवरी की योजना शुरू की जिसका प्रदेश भर में काफी विरोध भी देखा जा रहा है।

योजना को वापस लेने के गृहमंत्री ने दिए निर्देश

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा की जोमैटो कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ ही आम जनता की जान जोखिम में नहीं डाल सकती है। जिस तरह की योजना जोमैटो कंपनी ने बनाई है उसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, क्योंकि इस योजना में किसी भी तरह की घटना हो सकती और इसकी पूरी जिम्मेदारी उस कंपनी की होगी। वहीं अगर भविष्य में किसी भी तरह की कोई घटना होती तो जोमैटो कंपनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

google news

गृहमंत्री का कहना है जोमैटो कंपनी ने जिस तरह की 10 मिनट में फूड डिलीवरी की योजना लेकर आई है। वहां कर्मचारियों के साथ ही आम जनता के लिए घातक साबित होगी। कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर नियत समय में ग्राहकों के घर तक पहुंचाने की कोशिश में लगे लगे रहेंगे। लेकिन अगर इसी दौरान कर्मचारियों के वाहन किसी भी तरह अनहोनी की घटना का शिकार हो सकते हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों को ट्रैफिक रूल का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है की इस योजना के लागू होने से शहर के एक कोने से दूसरे कोने में पहुंचने में काफी वक्त लगता है और ऐसे में फूड जोन कंपनी जोमैटो ने जिस तरह की 10 मिनट में पार्सल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की योजना बनाई। उससे कर्मचारी वाहनों को दौड़ायेंगे और ट्रैफिक रूल का पालन किए बिना अपनी और आम जनता की जान भी जोखिम में डालेंगे। इसलिए मध्यप्रदेश में इस तरह के जोखिम की अनुमति नहीं दी जा सकती है। गृह मंत्री ने जोमैटो कंपनी से निवेदन करते हुए इस तरह की योजना को वापस लेने की बात कही है।