चलती बाइक पर लैपटॉप पर काम करते नजर आया शख्स, वायरल वीडियों पर लोगों ने पूछा काम जरूरी या जिंदगी

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक बहुत ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक व्यक्ति बाइक के पीछे बैठकर लैपटॉप चलाते हुए नजर आया है ।इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बाइक के पीछे बैठा यह व्यक्ति ऑफिस का जरूरी काम कर रहा है। जबकि बाइक सड़क पर तेज रफ्तार में चल रही है। यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और कई लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। कुछ लोगों का इस पर कहना है जान से बढ़कर काम नहीं हो सकता तो कुछ लोगों ने शख्स के बॉस को खरी-खोटी सुनाई है।

google news

बाइक पर बैठा शख्स चला रहा लैपटॉप

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास में दो 2 मिनट का समय नहीं है। रोजी रोटी के लिए लोग जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इसका जीता जागता सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जब एक व्यक्ति बाइक के पीछे बैठे हुए लैपटॉप का इस्तेमाल करते नजर आ रहा है। तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोगों का दावा है कि यह शख्स लैपटॉप पर अपने आॅफिस का कोई जरूरी काम कर रहा है।

यूजर्स ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

तस्वीर शेयर करते हुए हर्षमीत सिंह ने लिखा.. बेंगलुरु अपने सबसे अच्छे या सबसे खराब स्तर पर है। रात 11:00 बजे शहर के सबसे व्यस्त फ्लाईओवर में से एक है, जहां बाइक पर बैठा शख्स अपने लैपटॉप पर काम कर रहा है। यदि आप एक बॉस है और अपने सहयोगियों से उनकी सुरक्षा की कीमत पर ऐसे करवाते हैं तो यह आपके लिए सोचने वाली बात है।

वीडियों पर आ रही लोगों की प्रतिक्रिया

हर्षमीत द्वारा शेयर किए गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।इस पर कई यूजर्स प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जिंदगी से बढ़कर काम जरूरी नहीं है तो कई लोग बॉस को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में एक शख्स ने कहा लैपटॉप पर ऑफिस का काम ही कर रहा हो तो कोई किसी ने कहा हो सकता है कोई अपना निजी काम कर रहा है।

google news

गौरतलब है कि इससे पहले एक शख्स का और वीडियो सामने आया था जोकि ट्रैफिक पॉइंट पर परेशान होकर अपनी स्कूटर पर ही सो गया ।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था ।हालांकि अब बाइक पर लैपटॉप पर काम करते हुए इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।