7 साल बाद फिर इंदौर में लगे भूकंप के झटके, बायपास के गांव में मेहसूस हुए झटके से घबरा गए ग्रामीण, देखें पूरी खबर

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दरअसल इंदौर बाईपास से लगे मचल गांव में यह घटना हुई है। कुछ डेयरी संचालक व कर्मचारी गाय भैंस का दूध निकाल रहे थे उसी समय भूकंप के झटके लगे। लोगों का कहना है कि भूकंप की वजह से भवन की छत व दीवार हिलने लगी तो वह दौड़ कर बाहर आ गए। हालांकि भूकंप का झटका ज्यादा देर तक नहीं रहा है।

google news

डेयरी संचालकों ने मेहसूस किए झटके

इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तुरंत मौके पर पहुंच गए। बता दें कि शनिवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट को बाईपास से लगे मांचल गांव में धरती कांपने लगी। अधिकतर ग्रामीण सो रहे थे लेकिन डेयरी संचालक अपने काम में रोज की तरह जुटे हुए थे। गाय भैंस का दूध लगा रहे थे उसी दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं ।इस मामले में डेयरी संचालक महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बेटा वीरेंद्र व कर्मचारी अनिल कटारे डेयरी में दूध निकालने का काम कर रहे थे उसी दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

अधिकारी और प्रशासन ने किया निरीक्षण

वहीं डेयरी संचालक रोहित चौधरी व उनके कर्मचारी भी दौड़क कर बाहर आ गए। तब जाकर एहसास हुआ कि भूकंप का झटका लगा है। घटना के बाद ठाकुर व चौधरी गांव के हाल जानने के लिए निकले। वही तहसीलदार महेंद्र को इस बात की जानकारी लगी तो तुरंत पहुंच गए। आरआई रविंद्र मंडलोई व पटवारी मुकुंद हरदेनिया गांव पहुंचे। वहीं इधर प्रशासन व भूकंप की तीव्रता नापने के लिए भूगर्भ सर्वेक्षण एवं अनुसंधान केंद्र से संपर्क कर रहे हैं।

7 साल पहले लगे थे इंदौर में भूकंप के झटके

बता दें कि इससे पहले इंदौर में भूकंप 7 साल पहले आया था। तब इंदौर की धरती हिल गई थी। शहर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 आंकी गई थी। झटके महसूस होने के बाद शहर की लगभग सभी बहुमंजिला इमारत खाली कराई गई थी ।आरएनटी मार्ग हाउस से लेकर विजयनगर तक के पूरे क्षेत्र में लोग ऑफिस से बाहर निकल आए थे।

google news