एक दशक बाद झलका कप्तानी से हटाये जाने का दर्द, विराट कोहली ने बातों ही बातों में कह दी ये बड़ी बात

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला इन दिनों शांति है। इनके बल्ले से कई दिन हो गए अभी तक शतक नहीं निकला है। अगर बात करें विराट कोहली की तो बीते 2 साल से एक भी शतक नहीं लगा पाए है। वहीं कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन आज भी वहां कप्तानी के छोड़े जाने के दर्द को भूल नहीं पा रहे है। वहीं शनिवार से आईपीएल मुकाबला शुरू हो गया है। इसी बीच अब विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है विराट कोहली के बयान में दर्द साफ महसूस हो रहा है।

google news

दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी है। इसके पहले वहां भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ चुके है, लेकिन अब आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ चुके जिसमें इसकी जिम्मेदारी अब फाफ डू प्लेसिस को दी गई है। 2012 के बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।

आरसीबी के लिए देना चाहते हैं योगदान

दरअसल आईपीएल का मुकाबला शुरू होने से पहले विराट कोहली का दर्द झलक पड़ा है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे टीम के लिए योगदान करने में काफी गर्व महसूस होगा। टीम को सफलता की और आगे बढ़ा सकते हो और ट्राफी और खिताब भी जीता सकते हो। विराट कोहली का कहना है कि मेरे लिए काफी रोमांचक स्थान होगा क्योंकि आप एक व्यक्ति हैं जो इस टीम का हिस्सा है। भले आप कप्तान हो या नहीं आप फिर भी ऐसे व्यक्ति हो जो टीम का हिस्सा है।

कप्तान नहीं खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे विराट

विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद वहां खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए मैदान पर नजर आएंगे। विराट कोहली ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वहां भाग्यशाली है कि वहां दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान के नेतृत्व में बदलते हुए देखेंगे। विराट कोहली का कहना है कि मैं निश्चित रूप से उस स्थान पर हूं.. जहां में टीम के जिस भी तरह मदद कर सकता हूं करूंगा। विराट कोहली ने कई दिनों बाद तक अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी के बोझ से मुक्त होने का खुलासा किया। उनका कहना है कि यह उनके लिए दोबारा विचार करने का मौका है। काफी लोग बदलाव का दौर टीम से बाहर होने के बाद देखते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि यह मेरी आंखों के आगे होगा जबकि मैं इस टीम का हिस्सा हूं।

google news

बहरहाल विराट कोहली इस बार आरसीबी की टीम में कप्तान नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आयेंगे। वहीं शनिवार को सीएसके और केकेआर के ​बीच मुकाबला खेला गया जिसमें केकेआर ने शानदार जीत दर्ज की है।