मध्यप्रदेश में होली के बाद गर्मी दिखायेगी तीखें तेवर, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ये अलर्ट

मध्य प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है। बीते दिनों जहां इंदौर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी तो वहीं अब मौसम में गर्माहट नजर आ रही है और आगामी कुछ दिनों में गर्मी अपना तीखें तेवर दिखा सकती है। गुजरात की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो सोमवार यानी 14 मार्च को सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही नीमच, मंदसौर, खंडवा, खरगोन धार इन जिलों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है।

google news

इन जिलों में तापमान में हुई बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से तीन वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुजरात की तरफ से आ रही है गर्म हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिले है। मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है। वहीं मंडला, रीवा में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है तो वहीं नर्मदापुरम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। वहीं 20 मार्च के बाद फिर इंदौर में हल्की बारिश देखने को मिलेगी तो वहीं दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है।

गर्मी फिर दिखायेगी अपने ​तीखें तेवर

मौसम विभाग के अनुसार यदि इसी सप्ताह में पश्चिम विक्षोभ नहीं आता है तो गर्मी फिर अपना तीखा तेवर दिखाएगी। अगले 48 घंटे में हवा का रुख राजस्थान से होने की वजह से ग्वालियर में तापमान बढ़ेगा और 16 मार्च के बाद मौसम बदलने के साथ लू चलेगी। मध्यप्रदेश में दिन का तापमान बढ़ने लगा है। पश्चिम विक्षोभ के संकेत नहीं होने की वजह अगले दो-तीन दिन में 23 डिग्री तापमान पड़ेगा। वहीं गर्मी फिर अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर देगी । मार्च माह के अंत तक गर्मी काफी असरदार हो जाएगी।

इन राज्यों में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, गोवा, दक्षिण, कोंकण में बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले दो-तीन दिन के दौरान गुजरात के कुछ हिस्सों में गर्म हवा चलेगी। वहीं छत्तीसगढ़, ओडिशा, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में 35 डिग्री अधिकतम तापमान रहने की संभावना है तो वहीं पंजाब, बिहार, हरियाणा कई राज्यों में हल्की बारिश देखी जा सकती है।

google news