दिहाड़ी मजदूरों की बल्ले बल्ले, अब बिना कुछ किए हर महीनें मिलेंगे 3 हजार रुपये, जल्दी ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

केंद्र की मोदी और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार दिहाड़ी मजदूरों को फायदा देने के लिए कई तरह की योजना चला रही है ।महामारी के दौर में भी देखा गया था कई दिहाड़ी मजदूरों की नौकरी चली गई। ऐसे में सरकार ने उनके लिए कई तरह की योजना चलाकर लाभ दिया था। अब केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना’ चलाई जा रही है इस योजना से दिहाड़ी मजदूरों को लाभ दिया जा रहा है। आखिर इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं आइए जानते हैं।

google news

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कई तरह की योजना चलाकर उन्हें लाभ देने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना श्रमिकों के बुढ़ापे में उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। 60 वर्ष की आयु के बाद से ही हर महीने इन्हें 3000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।

इतने निवेश पर इन्हें मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की प्रवेश आयु के आधार पर लाभ मिलता है। इसमें 55 रुपये से 200 रुपये तक निवेश करना होता है। इस योजना के तहत लाभार्थी द्वारा मासिक योगदान की गई राशि उनकी बुढ़ापे में यानी 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन के रूप में मिलती है। इसमें पात्र व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें हॉकर, कृषि कार्य, निर्माण स्थल के श्रमिक, चमड़ा श्रमिक ,हथकरघा, मध्यान भोजन, रिक्शा ,ऑटो, व्हीलर चालक, कूड़ा बीनने वाले मछुआरे व अन्य लोगों को इसमें रखा गया है।

इस आधार पर मिलेंगे हर महीने 3 हजार

इसके अलावा भी इस योजना का लाभ लेने के लिए एक और सबसे जरूरी जानकारी दे देते हैं। इसमें जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसकी मासिक आय 15000 रुपये से कम होना चाहिए ।व्यक्ति ईपीएफओ, ईएसआईसी और एनपीएस सरकारी वित्त पोषित योजना का सदस्य नहीं होना चाहिए ।इसमें लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। लाभार्थी का निधन होने पर उसके पति पत्नी को 50% वार्षिक पेंशन दी जाएगी। यदि पति और पत्नी दोनों ही इस योजना के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें संयुक्त रूप से 6000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

google news

इस जगह करा सकते है रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको पंजीयन कराना होगा। जिसके लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर का पता लगाएं और आधार कार्ड और बैंक अकाउंट, पासबुक व अन्य दस्तावेजों के साथ वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।जिसके बाद यहां के केंद्र के प्रतिनिधि शामिल कर पीएमएसवाईएस के लिए कई स्टेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।