रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, अब हर बार मिलेगा सीट बुकिंग पर कन्फर्म टिकट, बुकिंग के समय चुन लें ये ऑप्शन

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे के द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के नियमों में बदलाव करता रहता है। ऐसे में कई बार होता है कि यात्रियों को अचानक सफर करना पड़ जाता है, लेकिन उन्हें जल्दी में टिकट नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से यात्री काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि रेलवे ने ऐसे नियम बनाए हैं जिससे उन्हें तत्काल टिकट मिल जाएगा और आसानी से वहां सफर पूरा कर पाएंगे ।आखिर यह कैसे होगा इसके बारे में हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसे खोलकर आप कभी भी तत्काल रेल टिकट बुकिंग करने में पीछे नहीं रहेंगे, लेकिन आप की एक गलती कन्फर्म रेल टिकट बुकिंग नहीं दिला पाएगी। ऐसे में कुछ स्टेप को जानना बहुत आवश्यक है।

google news

अब रेलवे यात्रियों को मिलेगा तत्काल टिकट

भारतीय रेलवे का साम्राज्य पूरे देश में फैला हुआ है। रेलवे की पटरिया मकड़ियों की जाल की तरह फैली हुई है। हर दिन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है। इस समय सावन का महीना चलने के साथ ही आगामी समय में रक्षाबंधन का पर्व भी आने वाला है। कई लोगों को अचानक ही सफर करना पड़ जाता है। ऐसे में इन यात्रियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिससे वहां तत्काल रेल टिकट बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन अगर इन स्टेप को फॉलो नहीं करेंगे तो आपको परेशानियों में भी पड़ना पड़ सकता है।

आईआरसीटीसी ने किया टिकट बुकिंग ऑप्शन में बदलाव

आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग ऑप्शन में बदलाव किया गया है। उसमें आपको टिकट मिलना आसान हो जाता है ।एसी तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि स्लीपर क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू हो होती है। तत्काल टिकट बुकिंग में सबसे अधिक समय की मायने रखता है। अगर सही समय पर बुकिंग कर लेते हैं तो आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और आसानी से आपको रेल का टिकट मिल जाएगा, तत्काल टिकट बुकिंग करते समय टेबल लिस्ट पहले ही तैयार कर लेनी चाहिए। ट्रैवल लिस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है। दो बार यात्रियों की डिटेल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दर्ज करना उसे एक बार ट्रैवल लिस्ट तैयार होने के बाद आप उसे सेव करके रख सकते हैं।

तत्काल टिकट जब आप बुक करने के लिए जाएंगे तो आपको याद क्योंकि डिटेल उसमें फिर से भरना पड़ेगी ।ट्रेवल लिस्ट का चयन करेंगे तो खुद ही यात्रियों को डिटेल फील हो जाएगी। वहीं पेमेंट का ऑप्शन नजर आने लगेगा। उसमें आपको बस पेमेंट भरना होगी ।इसके बाद आप यूपीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग कर पेमेंट भी भर सकते हैं।

google news