पटना में चायवालों को टक्कर देने आया BBA मैगीवाला, आत्मनिर्भर भारत से ली प्रेरणा आज कमाते है इतना

महामारी के बाद से ही देश में छोटे-छोटे स्टार्टअप काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं अच्छी क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के बाद भी लोगों को अपनी मनचाही नौकरी नहीं मिल रही इस वजह से लोग अपने पसंदीदा कार्य को करना ज्यादा उचित समझ रहे हैं ऐसे में आज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़े-लिखे छात्रों ने अपने कोर्स के नाम पर ही अपने स्टार्टअप को चालू किया है जैसे आज हमारे बीच एमबीए चाय वाले से लेकर यूपीएससी चाय वाला m.a. चायवाली, मॉडल चायवाली और भी कई ऐसे नए-नए स्टार्टअप देखने को मिल रहे हैं।

google news
BBA Maggiwala bihar

ऐसे में अब हाल ही में चर्चाओं का विषय बना हुआ है पटना में एक बीबीए का छात्र जिसमें अपने घर चलाने के लिए नौकरी तलाशी लेकिन मनचाही नौकरी नहीं मिल पाई, ऐसे में उसने अपनी डिग्री के नाम पर ही अपने कारोबार को शुरू किया आज पटना में बीबीए मैगीवाला वाले के नाम से यह छात्र काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। BBA मैगीवाला के फेसम हुए इस लड़के का नाम रिशु है। जिसने BBA की पढ़ाई तमिलनाडु से की है। लेकिन अच्छी नौकरी नहीं मिल पाने के चलते उसने खुद का ही स्टार्ट अप चालू किया है जो कि इन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर है।

आत्मनिर्भर भारत से मिली प्रेरणा

अपने सफर के बारे में रिशु बताते हैं कि उन्होंने काफी नौकरी तलाश की इतना ही नहीं उन्होंने जो नौकरी करी उसने उन्हें ₹7000 मिलते थे जिसमें उनका गुजारा नहीं हो पाता था ऐसे में उन्होंने खुद का कारोबार चालू करने का सोचा और आत्मनिर्भर भारत से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपने बिजनेस को चालू किया। जो कि आज काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। आज रिशु BBA मैगीवाला के नाम से काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। अपनी जर्नी के बारे में रिशु बताते है कि नौकरी नहीं मिल पाने के कारण काफी बुरे हालात हो गए थे।

BBA Maggiwala bihar 2

जब कही अच्छी नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने खुद का मैगी स्टॉल खोल दिया जिसे अपने पढ़ाई के नाम पर ही रखा आज वह पूरे पटना में BBA मैगीवाला के नाम से काफी ज्यादा फेमस है। जहां दूर-दूर से लोग यहां पर मेगी खाने के लिए आते हैं। उन्होंने अपने स्टॉल के बैनर में पीएम नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर लगाई है। आज रिशु अपने इस बिजनेस से काफी ज्यादा खुश है। रिशु के घर की भी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा अच्छी नहीं है ऐसे में उन्हें ही सारी जिम्मेदारी उठानी थी और आज वह सभी को पूरा कर रहे हैं और उनका बिजनेस भी काफी अच्छा चल रहा है।

google news