रक्षाबंधन से पहले शिवराज सरकार का बढ़ा तोहफा, लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोतरी, सितंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को राहत दे रहे हैं। इसी बीच 1 अगस्त सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावन माह के तीसरे सोमवार को बधाई देते हुए प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़ाने की महत्वपूर्ण घोषणा कर दी है।

google news

महंगाई भत्ते में कर दी इतनी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को राहत देने में लगे हुए हैं। ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है। मध्य प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते जो वर्तमान में कब 31 प्रतिशत है उसमें 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए 34 प्रतिशत करने का फैसला कर लिया है। महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के साथ किसानों के बराबर ही होगा। वहीं बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के महीने का सितंबर से भुगतान किया जायेगा।

इस वर्ष 625 करोड़ का वित्तीय भार आएगा

इस वित्तीय वर्ष करीब 625 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा ।पेंशनर्स की महंगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त हो गई है। ऐसे में इसको बढ़ा दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से शिवराज सरकार को सहमति प्रदान कर दी है ।इसके बाद अब शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है।

मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन से यह बड़ा धोखा मिला है। ऐसे में इनकी रक्षाबंधन भी अच्छे से बनेगा। वहीं सरकार की तरफ से दी गई राहत के बाद अब कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।

google news