त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदी करने वाले सावधान, कहीं ज्यादा डिस्काउंट ऑफर के लालच में खाली ना हो जाए अकाउंट

त्योहारी सीजन में ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले ठगोरों की गैंग भी सक्रिय हो गई है। इस समय ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ गए हैं। लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ रहा है। ब्रांडेड कंपनी के सामान खरीदने पर उनके अकाउंट खाली हो रहे है। ऐसा ही मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। स्कीम नंबर 74 निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी को सोशल मीडिया के जरिए साइट पर ब्रांडेड कंपनी की वाशिंग मशीन खरीदना महंगा पड़ गया है।

google news

डिस्काउंट पर वाशिंग मशीन खरीदना पड़ा महंगा

दरअसल प्रॉपर्टी कारोबारी ने सोशल मीडिया के जरिए साइट पर वाशिंग मशीन 60 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदने के लालच में तुरंत उस लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद कंपनी के कथित अधिकारी ने फोन पर ऑर्डर कोड की आड़ में कारोबारी से ओटीपी हासिल कर ली और उसके अकाउंट से 32000 उड़ा दिए, लेकिन बाद में उस कारोबारी को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है इसके बाद उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है।

ऑनलाइन ठगी के लगातार सामने आ रहे मामले

इस समय देखा जाता है कि ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको भी ऑनलाइन खरीदी में कोई ऑफर मिल रहा है तो सावधान हो जाए। कहीं आपके साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी ना हो जाए। कारोबारी विजय जसवानी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई जिसके प्राथमिक जांच में पता चला है कि व्यापारी बड़ी वेबसाइट के मिलते जुलते नाम की वेबसाइट के जरिए ऑफर मिला था और उनके साथ ठगी हो गई।

निजी स्कूल की टीचर श्वेता कानूनगो के साथ भी ऑनलाइन ठगी हो गई। टीचर ने डिस्काउंट के मैसेज के आधार पर विश्वास पर आर्डर पर 18000 का भुगतान कर दिया था। पार्सल आया लेकिन उसमें पाउडर भरा था। छानबीन की तो पता चला कि फर्जी वेबसाइट के जरिए उन्होंने आर्डर कर दिया था। त्योहारी दौर में लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इसका फायदा उठाते हुए अपराधी इंटरनेट पर बड़ी व प्रतिष्ठित वेबसाइट में एप्लीकेशन के नाम पर मिलते जुलते नाम की वेबसाइट का एक बना लेते हैं और फिर इस तरह लोगों को जाल में उलझा का उनसे ठगी कर रहे हैं।

google news