माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की तरफ से बड़ी घोषणा, 10वीं-12वीं के इन छात्रों को इन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक

माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बुधवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्दी ही एमपी बोर्ड भोपाल के द्वारा इन परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि 24 से 30 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस को लेकर बोर्ड की तरफ से किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परीक्षार्थियों की कॉपी चेक करने का काम किया जा रहा है। जैसे ही कॉपी चेक हो जाएगी उसके बाद इन विद्यार्थियों का रिजल्ट एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

google news

इतने लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

बता दें कि इस बार दसवीं और बारहवीं के 18 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिनकी एक करोड़ कॉपियां जांची जा रही है। इन कॉपियों को जांचने के लिए 30,000 शिक्षक लगाए गए हैं। वहीं कॉपियों को जांचने का काम जोरों से चल रहा है, जल्दी ही इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वहीं इस बार छात्रों के लिए एक और खुशखबरी यह है कि विद्यार्थियों को इस बार एमपी बोर्ड की तरफ से बोनस अंक दिए जाएंगे।

दरअसल 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी से शुरू हुई थी जिसमें 17 फरवरी से बारहवीं की शुरू होकर 12 मार्च को खत्म हुई। वहीं दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को खत्म हुई है। इसमें करीब 800000 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है जिसमें 12 में 700000 से अधिक और दसवीं में 1000000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

इन छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक और खुशखबरी सामने यह आई है। इस बार 7 प्रश्न पत्रों में गड़बड़ी पाए जाने पर उन छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे। बोर्ड की तरफ से एक जानकारी सामने आई है यह बोनस अंक उन विद्यार्थियों को दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्नों को हल किए जाने का प्रयास किया है। वहीं छात्रों का रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। जिस पर कोई भी छात्र जाकर आसानी से चेक कर सकता है। वहीं जिन विषय में बोनस अंक दिए जाएंगे उनमें केमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉयोलॉजी, हिंदी, बिजनेस स्टडीज शामिल है।

google news