मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, अतिक्रमण से मुक्त जमीनों पर गरीबों को बांटे जायेंगे प्लॉट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब और असहाय लोगों के लिए भी कई बड़े फैसले ले रहे हैं। इसी बीच शनिवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर कान्फ्रेंस में बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि इस समय प्रदेश में भू माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराई जा रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में जिस जमीन को मुक्त कराई जा रही है उसका डाटा आम जनता के सामने रखा जाएगा। वहीं भू माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर अब गरीबों के लिए प्लाट काटे जाएंगे।
सीएम ने इन पर कार्रवाई के दिए निर्देश
दरअसल मध्य प्रदेश में इस समय बुलडोजर मामा भू माफिया और गुंडे बदमाशों को जमींदोज कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद लगातार गुंडे बदमाशों के कब्जे से जमीन मुक्त करवाई जा रही है। इसी बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं। माफियाओं को पूरी तरह तोड़ कर उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलावटखोरों और चिटफंड वालों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।
प्रदेश में अभी तक इतनी जमीन कराई मुक्त
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों में अभी तक भू माफियाओं और गुंडे बदमाशों पर कितनी कार्रवाई हुई इसकी रिपोर्ट ली है। जिसमें अभी तक देखा गया है कि बीते 3 महीने में गरीब 1791 केस दर्ज हुए हैं। जिनमें 3 हजार 814 अवैध अतिक्रमण को तोड़कर 2243.80 एकड़ जमीन गुंडे बदमाशों से मुक्त करवाई है। वहीं इन बदमाशों से जो जमीन मुक्त करवाई है उसकी कीमत 671.61 करोड रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन ने अभी तक 18 मामलों में जिला बदर की कार्रवाई कर रही है। वहीं चार मामलों में अभी भी जिला बदर की कार्रवाई जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर कान्फ्रेंस के दौरान अच्छा काम करने वाले कलेक्टर और कमिश्नर को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने संबोधित करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनता को सुशासन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जितनी भी जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है उन्हें सफल बनाएं जिससे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्णय के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोशिश यही रहेगी कि हम देश में सबसे बेहतर काम करें और आगे बढ़ते रहें।