बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ को भाया मध्यप्रदेश, ‘Selfiee’ की शूटिंग के दौरान नरोत्तम मिश्रा से मिले, बोले- राजा भोज की नगरी का भोजन भी कमाल का

इन दिनों बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अक्षय कुमार राजधानी भोपाल में फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं मंगलवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की है। वहीं अक्षय कुमार भोपाल में शूटिंग करना काफी पसंद आया है। उन्होंने कहा कि राजा भोज की नगरी भोपाल के लोगों के साथ ही भोपाल का भोजन भी कमाल का है, लेकिन खाने के लाजवाब स्वाद के कारण उनका डाइट प्लान बिगड़ गया है। बता दें कि अक्षय कुमार से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुलाकात की है जिनके बीच काफी देर तक चर्चा हुई है।

google news

खिलाड़ी से मिले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार की हाल ही में बच्चन पांडे रिलीज हुई थी जिसमें वहां विलेन के रूप में किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस रूप को फैंस ने काफी पसंद किया था, लेकिन अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार राजधानी भोपाल में फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग कर रहे हैं। मंगलवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अक्षय कुमार से मुलाकात की है। होटल नूर-उस-सबाह में करीब घंटे भर दोनों के बीच मुलाकात चली। इस दौरान फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा भी हुई। इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा.. राजा भोज की नगरी भोपाल में सेल्फी फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे हैं उनसे भेंट की है।

अक्षय कुमार ने लिखा यह ट्वीट

अक्षय कुमार ने भोपाल वासियों की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वहां भोपाल में आकर काफी खुश हैं। उन्होंने लिखा.. नरोत्तम मिश्रा जी भोपाल जितना खूबसूरत शहर है उतने ही अच्छे दिलवाले यहां के लोग हैं। राजा भोज की नगरी का भोज भी कमाल का है इसकी वजह से मेरी डाइटिंग के सब प्लान हवा में उड़ गए हैं।

बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार की भोपाल में अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग चल रही है। इसमें वहां रीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म का ऐलान इस साल करण जौहर ने करते हुए टीजर भी शेयर किया था जिसमें इमरान हाशमी, अक्षय कुमार टाइटल ट्रैक पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे। बहरहाल इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है लेकिन फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

google news