मध्यप्रदेश के इस किसान ने खेत में किया कमाल, पीले रंग के तरबूज में डाला पाइनापल का स्वाद, देखें तस्वीरें

इस समय गर्मियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में बाजारों में सबसे अधिक तरबूज दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में लाल रंग के तरबूज मिल रहे हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के एक किसान ने अपने खेत में कमाल कर दिया है। दरअसल धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम ढोलाना में रहने वाले किसान ललित और मुकेश रामेरिया ने अपने खेत में पाइनापल फ्लेवर का तरबूज का उत्पादन किया है। अब उनका यह तरबूज इस समय बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा और लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है। लोग इसे बड़े चाव से खरीद कर ले जा रहे हैं और इसके स्वाद का आनंद ले रहे हैं। खास बात यह है कि इस तरबूज का रंग तो पीला है लेकिन स्वाद लाल रंग के तरबूज की तरह ही है।

google news

पीले रंग का तरबूज बटोर रहा सुर्खिया

दरअसल आमतौर पर तरबूज का लाल रंग का होता है और हर किसी को खाना पसंद होता है, लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम ढोलाना के किसान ललित और मुकेश रामेरिया ने अपने खेत में पाइनापल फ्लेवर के तरबूज का उत्पादन कर सभी को हैरान कर दिया है। इन्होंने अपने खेत में पाइनापल फ्लेवर के तरबूज का उत्पादन किया है जो कि अब बाजार में बेचने तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे बड़े चाव से खा रहे हैं और पाइनापल यानी कि पीला रंग का दिखने वाला यह तरबूज स्वाद में लाल रंग के तरबूज की तरह ही है।

किसान को उत्पादन करने में लगा था डर

दरअसल कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के ही एक किसान ने अपने खेत में लाल रंग की भिंडी का उत्पादन कर सभी को हैरान कर दिया था। इसी तरह अब इस किसान ने पाइनापल फ्लेवर के तरबूज का उत्पादन कर सभी को हैरत में डाल दिया है। किसान का कहना है की पहली बार नई किस्म के तरबूज को लगाने में संशय और डर जरूर लगा, लेकिन मालवा की उपजाऊ जमीन में पहली ही बार में उच्च क्वालिटी वाला तरबूज उत्पादित किया है। अभी इसकी बिक्री बाजार में धड़ल्ले से हो रही है और लोग भी इसे बड़े चाव से ले जा रहे हैं।

बहरहाल बाजार में नई किस्म के इस तरबूज को लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है और किसान और उनका तरबूज इस समय काफी चर्चा भी बटोर रहे हैं। हालांकि कई लोग पहली बार तो इस तरबूज को खरीदने में थोड़ा संकोच करने के साथ ही डर रहे हैं, लेकिन जब वहां इसे अपने घर ले जा कर खाते हैं तो दोबारा फिर इसे लेने के लिए पहुंच जाते हैं, क्योंकि स्वाद में यह तरबूज लाल तरबूज की तरह ही है।

google news